royal challengers bengaluru to face delhi capitals in do or die match not less than eliminator rcb vs dc ipl 2024

RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स का मैच रविवार को खेला जाएगा. प्लेऑफ की दृष्टि से हर एक मैच किसी एलिमिनेटर जैसा प्रतीत हो रहा है. RCB ने आईपीएल 2024 में अब तक 12 मैच खेले हैं और टीम 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. दूसरी ओर दिल्ली फिलहाल 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. इनमें से जो भी टीम जीतेगी, उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बढ़ जाएगी, इसलिए RCB vs DC मैच को एक एलिमिनेटर मुकाबला कहना गलत नहीं होगा.
पंत के बिना उतरेगी दिल्ली
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स को स्लो ओवर-रेट का दोषी पाया गया था. इसके चलते दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था. ये आईपीएल 2024 में तीसरा मौका है, जब DC तय समयसीमा के अंदर 20 ओवर फेंकने में नाकाम रही है. नियमानुसार 2 बार स्लो ओवर-रेट का दोषी पाए जाने पर कप्तान को केवल जुर्माना भुगतना पड़ता है, तीसरी बार कप्तान पर एक मैच का बैन लगता है. इसी के चलते ऋषभ पंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे.
RCB के लिए एलिमिनेटर की तरह है ये मैच
यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचना है तो बाकी दोनों मुकाबले जीतने होंगे. ये लीग स्टेज में बेंगलुरु का 13वां मैच होगा, जिसे जीतकर टीम के 12 अंक हो जाएंगे. चूंकि RCB का नेट रन-रेट +0.217 है, इसलिए उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद अधिक है. मगर अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए बेंगलुरु को हर हालत में दिल्ली कैपिटल्स पर जीत दर्ज करनी होगी. अगर आज के मैच में DC विजयी रहती है तो RCB बाहर हो जाएगी.
IPL 2023 में प्लेऑफ में नहीं पहुंची थीं RCB और DC
याद दिला दें कि रॉयल चैलेंजर्स और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थीं. पिछले सीजन बेंगलुरु और दिल्ली क्रमशः छठे और 9वें स्थान पर रही थीं. दोनों टीम एक बार फिर अगर-मगर के फेर में फंसी हुई हैं. RCB और DC उन टीमों में भी शामिल हैं, जो आज तक आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई हैं.
यह भी पढ़ें: