लाइफस्टाइल

Kiss करने से हो सकती हैं ये चार बीमारियां…आप भी जान लीजिए इनके नाम


<div class="gs">
<div class="">
<div id=":xr" class="ii gt">
<div id=":xq" class="a3s aiL ">
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Kiss Can Cause Several Disease:</strong> यूं तो प्यार करने के कई तरीके होते हैं लेकिन प्यार जाहिर करने के लिए अक्सर कपल किस का सहारा लेते हैं. इससे आपके रिश्ते को मजबूती मिलती है. बॉन्ड स्ट्रांग होता है. इमोशनली जुड़ाव होता है. वहीं किस करने के कई फायदे भी होते हैं. लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि किस करने से आपको कई तरह की बीमारियां भी हो सकती है. जी हां किस के जरिए सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज हो सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…</div>
<h3 class="yj6qo" style="text-align: justify;"><strong>किस करने से हो सकती हैं ये बीमारियां</strong></h3>
<div class="adL" style="text-align: justify;"><strong>सिफलिस-</strong>सिफलिस बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जो आमतौर पर किस करने से नहीं फैलता .ये ओरल सेक्स के जरिए फैलता है.सिफलिस से मुंह में घाव हो जाता है और किस करने से बैक्टीरिया एक से दूसरे के मुंह में चाला जाता है.इस इंफेक्शन को एंटीबायोटिक की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है.इसमें बुखार, गले में दर्द, खराश, लिम्फ नोड में सूजन जैसी समस्या भी हो सकती है.</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
<p style="text-align: justify;"><strong>साइटोमेगालोवायरस -</strong>साइटोमेगालोवायरस एक तरह का वायरल संक्रमण होता है जो लार के संपर्क में आने से फैलता है.इसे सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन माना जाता है क्यों कि ये अक्सर ओरल औऱ जनानांग के संपर्क के माध्यम से फैलता है.थकान, शरीर में दर्द, गले में खराश औऱ इम्यूनिटी कमजोर होना इसके प्रमुख लक्षण हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंफ्लुएंजा -</strong>सांस से संबंधित बीमारी इंफ्लुएंजा या फ्लू की समस्या भी किस करने से हो सकती है.इस समस्या में मांसपेशियों में दर्द, गले में इंफेक्शन, और बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हर्पीस -</strong>हर्पीस की समस्या भी हो सकती है.आमतौर पर हर्पीस के वायरस दो तरह के होते हैं. HSV 1 और &nbsp;HSV2.वहीं हेल्थ लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक HSV 1 वायरस किस के जरिए आसानी से फैल सकता है.मुंह में लाल या सफेद रंग के छाले इसके सबसे प्रमुख लक्षण माने जाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मसूढ़ों में दिक्कत-</strong> अगर पार्टनर को मसूढ़ों औऱ दांतों में समस्या है तो किस करने से आपको भी ये समस्या हो सकती है.लार के माध्यम से स्वस्थ व्यक्ति बैक्टीरिया के संपर्क में आ जाए तो मसूढ़ों में सूजन की समस्या हो सकती है</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="क्या है वो बीमारी जिसके चलते कब्र में भी महफूज नहीं होती लड़कियां, उनके साथ की जाती है घिनौनी हरकत" href="https://www.toplivenews.in/lifestyle/health/what-is-necrophilia-which-is-forced-parents-to-lock-their-dead-girls-in-grave-2396439" target="_self">क्या है वो बीमारी जिसके चलते कब्र में भी महफूज नहीं होती लड़कियां, उनके साथ की जाती है घिनौनी हरकत</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button