खेल

rr vs kkr highlights ipl 2025 quinton de kock 97 runs helps kolkata knight riders beat rajasthan royals by 8 wickets

Kolkata Knight Riders beat Rajasthan Royals: बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. जबकि राजस्थान लगातार दूसरा मैच हारी. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 151 रनों पर रोक दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डिकॉक ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली. केकेआर ने 15 गेंद रहते लक्ष्य हासिल किया.

152 रनों का पीछा करते हुए क्विंटन डिकॉक के साथ मोईन अली ने पारी की शुरुआत की. अली आज केकेआर के लिए पहला मैच खेल रहे थे, वह मात्र 5 रन बनाकर रन आउट हो गए. कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 15 गेंदों में 18 रन बनाकर वानिन्दु हसरंगा का शिकार हुए. हालांकि दूसरे छोर पर डिकॉक ने अच्छे शॉट्स खेले और दबाव को टीम पर आने नहीं दिया. जब रहाणे आउट हुए तब केकेआर का स्कोर 10.1 ओवरों में 70 रन था.

क्विंटन डिकॉक ने खेली मैच जिताऊ पारी

रहाणे के आउट होने के बाद इम्पैक्ट प्लेयर बनकर अंगक्रिश रघुवंशी ने डिकॉक का साथ दिया और अंत तक टिके रहे. दोनों ने सूझबूझ से पारी को आगे बढ़ाया और टीम को जीत दिलाई. क्विंटन डिकॉक ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. हालांकि वह अपने शतक से 3 रन दूर रह गए. उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जड़े.

राजस्थान रॉयल्स का कोई गेंदबाज खास इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाया, खुद रियान पराग पॉवरप्ले में गेंदबाजी करने आ गए थे. टीम के कुल 7 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की लेकिन सिर्फ 1 विकेट हसरंगा के नाम रहा. 

अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंची केकेआर

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है. उसके 2 मैचों में 2 अंक हैं और टीम का नेट रन रेट -0.308 है.

केकेआर के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

इससे पहले केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. वैभव अरोड़ा ने संजू सैमसन को बोल्ड कर पारी का पहला विकेट चटकाया. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने रियान पराग (25) और मोईन अली ने यशस्वी (29) को पवेलियन भेजा. 

मोईन अली ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवरों में मात्र 17 रन दिए और उनके नाम भी 2 विकेट रहे. हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने भी 2-2 विकेट लिए, स्पेंसर जॉनसन के नाम 1 विकेट रहा.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button