rr vs kkr playing 11 ipl 2025 kolkata knight riders won the toss decided to bowl first moeen ali comes for sunil narine one change in rajasthan royals

Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल का मैच नंबर 6 आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम (असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) में खेला जा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. केकेआर टीम के लिए आज मोईन अली डेब्यू कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने भी अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आज इंग्लिश प्लेयर मोईन अली डेब्यू कर रहे हैं. 37 वर्षीय ऑलराउंडर इससे पहले आईपीएल में सीएसके के लिए खेल चुके हैं. मोईन सुनील नरेन की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किए गए हैं. कप्तान रहाणे ने बताया कि उनकी तबियत ठीक नहीं है, इस कारण वह नहीं खेल रहे. राजस्थान रॉयल्स ने वानिन्दु हसरंगा को प्लेइंग 11 में शामिल किया है. ये हसरंगा का राजस्थान के लिए पहला आईपीएल मैच है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.
दोनों टीमों को पहली जीत की दरकार
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स, दोनों टीमें अपना पिछले मैच हारी थी. इस मैच में जो भी जीतेगा, वो उसकी आईपीएल 2025 की पहली जीत होगी जबकि हारने वाली टीम लगातार दूसरा मैच हारेगी. टॉस जीतकर अजिंक्य रहाणे ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उन्होंने कहा कि यहां ओस बहुत ज्यादा प्रभाव डालेगी.
अंक तालिका में RR और KKR का हाल
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में सबसे नीचे हैं. केकेआर और राजस्थान क्रमश 9वें और 10वें नंबर पर हैं. कोलकाता को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हराया था जबकि राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था.