खेल

RR vs RCB IPL 2023 LIVE Score Updates Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore Ball by Ball Commentary Indoor Stadium

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, IPL 2023 Match 60: आज के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला जयपुर के सवाईं मानसिंह स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. इस सीज़न में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले जब दोनों के बीच मैच हुआ था तो राजस्थान रॉयल्स ने बाज़ी मारी थी. ऐसे में आरसीबी आज पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. 

राजस्थान बनाम बैंगलोर हेड टू हेड

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में अब तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें राजस्थान ने 12 और बैंगलोर ने 14 जीत अपने नाम की हैं. वहीं आज का मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें अब तक 7 बार भिड़ चुकी हैं. इन मैचों में राजस्थान ने 4 और बैंगलोर ने 3 जीत अपने नाम की हैं. 

पिच रिपोर्ट 

जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल 2023 में कुछ मुश्किल वेन्यू में से एक रहा है. यहां ज़्यादा हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिले हैं. इस मैदान पर ओस दूसरी पारी में अहद किरदार अदा करती है. यहां का आईपीएल रिकॉर्ड देखें तो अधिक्तर टीमों ने चेज़ करते हुए जीत दर्ज की है. ऐसे में कोई भी टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी. 

मैच प्रीडिक्शन

वहीं राजस्थान और बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच के प्रीडिक्शन की बात करें, तो दोनों ही टीमें आईपीएल में लगभग बराबर दिखी हैं. कुल 28 बार आमने-सामने में आरसीबी ने 14 और राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैच जीते हैं. इस हिसाब से बैंगलोर का पलड़ा कुछ भारी दिखाई देता है. 

इसके अलावा सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए कुल 7 मैचों में राजस्थान ने 4 और आरसीबी ने 3 जीत अपने नाम की हैं. इन आंकड़ो को देख राजस्थान आगे दिखाई देती है. वहीं इस सीज़न दोनों के बीच खेले गए मैच में राजस्थान ने जीत अपने नाम की थी. ऐसे में इस मैच में होम ग्राउंड को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की जीत संभावना प्रबल दिख रही है. 

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

राजस्थान-बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की बात की जाए, तो मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट के ज़रिए फ्री में की जाएगी. 

राजस्थान और बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button