लाइफस्टाइल

Travelling Far From Your Home And Locality Good For Health Says Study

एक स्टडी बताती है कि जो लोग घर से दूर रहते हैं और ट्रैवल करते हैं, उनका स्वास्थ्य उन लोगों की तुलना में बेहतर रहता है जो घर के नजदीक रहते हैं. UCL रिसर्चर्स के नेतृत्व में की गई एक नई स्टडी के मुताबिक, जो लोग अपने इलाके से बाहर ट्रैवल करते हैं, वो लोग काफी हेल्दी और हैप्पी महसूस करते हैं. जबकि जो लोग अपने इलाके में या इसके आसपास घूमते हैं, वे ज्यादा स्वस्थ महसूस नहीं करते. ट्रांसपोर्ट एंड हेल्थ में पब्लिश पेपर के लिए शोधकर्ताओं ने इंग्लैंड के उत्तरी क्षेत्र में यात्रा का विश्लेषण किया, जहां लोगों को इंग्लैंड के बाकी हिस्सों की तुलना में खराब स्वास्थ्य का सामना करना पड़ता है और कई ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्र में परिवहन की पहुंच की स्थिति भी बहुत खराब है.

शोधकर्ताओं ने खासतौर से स्थानीय इलाके से बाहर यात्रा करने के लिए कई बाधाओं का सामना करने वालों पर गौर किया. प्रमुख लेखक डॉ. पाउलो एंसीस (यूसीएल बार्टलेट स्कूल ऑफ एनवायरनमेंट, एनर्जी एंड रिसोर्सेज) ने कहा कि हमने घर, जनसांख्यिकी और स्थान से 15 मील से ज्यादा की यात्रा करने के लिए बाधाओं के बीच संबंधों को खोजने की कोशिश की और यह भी देखा कि सामाजिक भागीदारी में लोगों ने खुद के स्वास्थ्य को कैसे देखा. हमने यह पता लगाया कि जो लोग अपने स्थानीय क्षेत्र से बाहर जाते हैं और ट्रैवल करते हैं, वो सामाजिक भागीदारी में बेहतर होते हैं और उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.

किया गया ऑनलाइन सर्वे 

शोधकर्ताओं ने इंग्लैंड के उत्तरी क्षेत्र में 3014 राष्ट्रीय प्रतिनिधि निवासियों का एक ऑनलाइन सर्वे किया. ये सर्वे लोगों के स्थानीय क्षेत्र के बाहर यात्रा करने की बाधाओं के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभावों को साफतौर से उजागर करता है. अध्ययन में पाया गया कि 55 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में यात्रा को लेकर बाधा, सामाजिक भागीदारी और स्वास्थ्य के बीच संबंध काफी मजबूत हैं. डॉ एंसीस ने समझाया कि 55 साल से अधिक आयु वालों को यात्रा करने के लिए सीमित गतिशीलता जैसी बाधाओं का सामना करने की संभावना ज्यादा रहती है. वे अकेलेपन से भी पीड़ित हो सकते हैं. इस ग्रुप वाले लोगों के पास यात्रा करने के लिए अलग-अलग जगहों की कमी होती है. दोस्तों के साथ संपर्क भी ज्यादा नहीं होता, क्लबों और समाजों में भागीदारी भी कम होती है.

पीछे रह गईं पुरानी पीढ़ियां

इंग्लैंड के उत्तर क्षेत्र में ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों में जनसंख्या में कमी होने की संभावना भी ज्यादा है, क्योंकि ज्यादातर युवा काम और अच्छे यात्रा विकल्पों की तलाश में शहरों की ओर निकल जाते हैं. हालांकि इन क्षेत्रों में सीमित परिवहन विकल्पों की वजह से पुरानी पीढ़ियां पीछे रह गईं. वे जिन स्थानों पर जा सकते हैं, उनकी सीमा कम है. इससे उनकी सामाजिक भागीदारी कम हो गई और स्वास्थ्य का स्तर भी गिर गया. 

ये भी पढ़ें: Corona: सिर्फ आम लोग नहीं…कोविड महामारी के दौरान डॉक्टर और नर्स को भी हुआ ‘डिप्रेशन’

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button