मनोरंजन

salman khan Sonakshi sinha Wedding fake Photo gone viral on social media before sonakshi zaheer iqbal wedding

Sonakshi sinha Wedding Photo: इस समय बी-टाउन की सबसे बड़ी खबर सोनाक्षी सिन्हा की शादी है. सोनाक्षी अपने बॉयफ्रेंड जहीर खान के साथ 23 जून को शादी के बंधन में बंध गई हैं. दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है. कुछ साल पहले खबर उड़ी थी कि सोनाक्षी की शादी बॉलीवुड के इस सुपरस्टार से हुई लेकिन वो बात पूरी तरह से झूठी थी.

सोनाक्षी सिन्हा की शादी की एक-दो एडिट की हुई तस्वीरें भी आई थीं और वो तस्वीर सलमान खान के साथ थी. जी हां, सोनाक्षी की शादी की अफवाह सलमान खान के साथ फैलाई गई थी, हालांकि वो खबर पूरी तरह से झूठी थी.


कई साल पहले उड़ी थी सोनाक्षी सिन्हा की शादी की अफवाह

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबरें बहुत दिनों से देखने को मिल रहीं लेकिन अब फाइनली कपल एक-दूसरे का हो गया है. लेकिन हम आपको सलमान खान के साथ सोनाक्षी की शादी की अफवाह वाला किस्सा आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल, ये बात साल 2022 की है जब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें आईं जिसमें सोनाक्षी और सलमान शादीशुदा जोड़े में नजर आए. ये तस्वीर खूब वायरल हुई हालांकि वो सबकुछ झूठ था.

जहीर की दुल्हन बनने से पहले सोनाक्षी की इस सुपरस्टार संग शादी की उड़ी थी झूठी खबर! आज भी है करीबी रिश्ता, जानें कौन हैं वो

लेकिन सोशल मीडिया पर इस खबर ने सनसनी फैला दी थी. ये बात सच है कि सोनाक्षी सलमान खान के बेहद करीब हैं और वैसे ही करीब जहीर इकबाल भी हैं. सोनाक्षी से जहीर का मिलना सलमान खान के कारण ही हुआ क्योंकि वो ही इन दोनों के कॉमन फ्रेंड हैं. सोनाक्षी ने सलमान की सुपरहिट फिल्म दबंग से बॉलीवुड डेब्यू भी किया और इसके सीक्वल में भी काम किया था.

कैसा है सोनाक्षी सिन्हा के अब तक का फिल्मी करियर?

साल 2010 में फिल्म दबंग से सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही रहीं लेकिन जो हिट रहीं वो जबरदस्त थीं. इनमें ‘राउडी राठौड़’, ‘अकीरा’, ‘आर…राजकुमार’, ‘दबंग 2’, ‘लुटेरा’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘लिंगा’, ‘हॉलीडे’, ‘इत्तेफाक’, ‘मिशन मंगल’ और ‘फोर्स 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं. सोनाक्षी की पिछली रिलीज वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ ने ओटीटी पर धमाल मचा दिया, उनके काम भी काफी तारीफ हुई.

यह भी पढ़ें: लाल साड़ी में ‘अंगूरी भाभी’ ने ढाया कहर, तस्वीरें देख फैंस हुए फिदा, आपने देखीं क्या?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button