Russia Deatined Wall Street Journal Reporter Evan Gershkovich Over Spying Charges

Russia Detained Wall Street Journal Reporter: रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच को जासूसी के आरोप में येकातेरिनबर्ग में हिरासत में लिया. ये जानकारी इंटरफैक्स न्यूज सर्विस ने गुरुवार (30 मार्च) को अपनी एक रिपोर्ट में दी. गेर्शकोविच पर अमेरिकी सरकार के लिए जासूसी करने का संदेह है. एफएसबी (FSB) ने भी अपने एक बयान में इसकी पुष्टि की है.
गेर्शकोविच को 20 साल तक की जेल
एफएसबी के मुताबिक, इवान गेर्शकोविच को येकातेरिनबर्ग के यूराल माउंटेन्स में गुप्त जानकारी हासिल करने की कोशिश करने पर हिरासत में लिया गया. वॉल स्ट्रीट जर्नल की तरफ से उसके पत्रकार को हिरासत में लेने पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है. हालांकि, FSB ने ये नहीं बताया कि गिरफ्तारी कब हुई.
गेर्शकोविच पहले एजेंस फ्रांस-प्रेसे और द मॉस्को टाइम्स के रिपोर्टर हुआ करते थे. वो एक अमेरिकी नागरिक हैं. जासूसी का दोषी साबित हो जाने पर उन्हें 20 साल तक की जेल हो सकती है. वो यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध की कवरेज कर रहे हैं. इस दौरान वो यूक्रेन में मौजूद थे.
रूस में कठोर सेंसरशिप लागू
बीते साल रूस में कठोर सेंसरशिप लागू की गई थी. इसके बाद यहां काम कर रहे अधिकतर स्वतंत्र पत्रकार देश छोड़ कर जा चुके हैं. वहीं कई विदेशी पत्रकारों ने देश के अंदर काम करना जारी रखा है. पीआर विशेषज्ञ यारोस्लाव शिरशिकोव ने गुरुवार को मैसेजिंग एप टेलीग्राम पर कहा, “उन्हें रात में वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक कर्मचारी का फोन आया था, वो गेर्शकोविच से संपर्क नहीं कर पा रहे थे.”
गेर्शकोविच आखिरी बार रात के लगभग 15:00 बजे ऑनलाइन दिखे थे. वहीं एक विदेशी पत्रकार कोलेज़ेव ने द मॉस्को टाइम्स को बताया कि उनका मानना है कि गेर्शकोविच को उनकी रिपोर्टिंग के लिए हिरासत में लिया गया.
ये भी पढ़ें: US-Russia Relation: बेलारूस में न्यूक्लियर हथियार का ‘पुतिन प्लान’, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- खतरनाक है ये…