विश्व

Russia-Ukraine War: Five Killed 20 Wounded By Russian Strike On Kherson

Russia Attack on Kherson City: रूस (Russia) ने एक बार फिर यूक्रेन (Ukraine) के खेरसॉन शहर (Kherson City) पर हमला किया है. इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 लोग घायल हुए हैं. अभी हाल ही में खेरसॉन रूसी ऑर्मी (Russian Army) के कब्जे से मुक्त हुआ था. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने रूस के इस हमले की निंदा की है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम परइस हमले की तस्वीरें शेयर की हैं. हमले के बाद तस्वीरों में जलती हुई कारें, घरों की टूटी हुई खिड़कियां और फुटपाथों पर पड़ी लाशें दिखाई दे रही हैं. 

इस हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रति वलोडिमिर जेलेंस्की ने शेयर की गई तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है सोशल नेटवर्क इन तस्वीरों को ‘संवेदनशील सामग्री’ के रूप में चिह्नित करेंगे, लेकिन यह संवेदनशील सामग्री नहीं है. यह यूक्रेन और यूक्रेनियन का वास्तविक जीवन है. जेलेंस्की ने आगे लिखा, ‘ये सैन्य सुविधाएं नहीं हैं… यह आतंक है. ये लोगों को डराने और मजे के लिए किया जा रहा है.’  

हमले में 16 लोग गंभीर रूप से घायल
रूस के 24 फरवरी के आक्रमण के बाद रूसी कब्जे की एकमात्र क्षेत्रीय राजधानी खेरसॉन को यूक्रेन ने वापस ले लिया है. कीव ने बताया कि रूसी सेना ने विशाल निप्रो नदी के उस पार से शहर पर जोरदार गोलाबारी की है. इस हमले में 35 लोग घायल हुए थे जिसमें से 16 की हालत गंभीर है जबकि 5 लोगों की मौत हो गई. रूस ने अभी तक इस घटना के बारे में कुछ नहीं कहा है. उसकी तरफ से प्रतिक्रिया आनी बाकी है.

2 दिसंबर को भी रूस ने किया था खेरसॉन पर हमला 
इससे पहले 2 दिसंबर को भी रूस (Russia) ने खेरसॉन (Kherson City) पर हमला (Attack) किया था तब वहां के मेयर ने स्थानीय लोगों से अपील की थी कि जिसे जहां शरण मिले वो ये शहर छोड़कर वहां चला जाए. रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने उस समय आरोप लगाते हुए कहा था कि पश्चिमी देश अप्रत्यक्ष रूप से यूक्रेन (Ukraine) के साथ मिले हुए हैं. वो कीव को हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं और उनके सैनिकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं.

News Reels

यह भी पढ़ें: 

UNSC की अध्यक्षता को लेकर भारत की हो रही जमकर तारीफ, इसी महीने खत्म होने वाला है कार्यकाल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button