विश्व

Russia Ukraine War Netherlands Army Commander NATO Country To Prepare For War With Russia | Russia-NATO Tension: पुतिन की धमकी के बाद भड़के नाटो जनरल कमांडर, बोले

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध एक बार फिर भीषण होता दिख रहा है. रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों की बौछार की है. जिसमें 31 नागरिक मारे गए हैं. रूस के इस हमले के बाद नाटो देशों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. अब हालत इस कदर बिगड़ गए हैं कि नाटो के सीनियर जनरल ने रूस के साथ लड़ाई का अंदेशा जताया है. 

न्यूजवीक की रिपोर्ट के अनुसार, डच सेना के कमांडर ने नीदरलैंड से रूस के साथ संभावित भविष्य के युद्ध के लिए बेहतर तैयारी करने की अपील की है. रॉयल नीदरलैंड आर्मी के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मार्टिन विजनेन ने डी टेलीग्राफ के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ‘नीदरलैंड को रूस के खतरे को नहीं नकारना चाहिए और इसके लिए तैयार रहना चाहिए. रूस मजबूत हो रहा है.’

पुतिन ने भी दी है धमकी 

डच सेना के कमांडर का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि यह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की धमकी के बाद आया हैं. मालूम हो कि पुतिन ने कहा है कि अगर उनके देश की विदेशों में मौजूद संपत्ति का इस्तेमाल यूक्रेन की सहायता के लिए किया गया तो यूरोप को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. 

रूस से युद्ध के लिए तैयार रहना होगा 

गौरतलब है कि नीदरलैंड, नाटो के संस्थापक सदस्यों में से एक है.  साथ ही फरवरी 2022 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा शुरू किए गए युद्ध में यूक्रेन का एक मजबूत सहयोगी रहा है. मार्टिन विजनेन 1 जनवरी को डच सेना के शीर्ष जनरल के रूप में अपनी भूमिका से हट रहे हैं. इससे पहले उन्होंने  कहा कि नीदरलैंड को रूस के करीब स्थित अन्य देशों से सीखना चाहिए. उन्होंने स्वीडन, फ़िनलैंड और बाल्टिक का जिक्र करते हुए उनके द्वारा की गई सैन्य तैयारियों का हवाला दिया. उन्होंने आगे कहा कि नीदरलैंड को यह नहीं सोचना चाहिए कि हम सुरक्षित हैं क्योंकि हम रूस 1,500 किलोमीटर दूर हैं.

डच सेना के कमांडर ने कहा कि रूस को नीदरलैंड पर आक्रमण करने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका एक बड़ी सेना बनाए रखना है. उन्होंने कहा कि रूस  सिर्फ एक भाषा समझता है और वह है मजबूत सेना. ऐसे में हमें तैयार रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Israel-Hamas War: ‘इजरायल ने गाजा में किया नरसंहार…’, इंटरनेशनल कोर्ट पहुंचा साउथ अफ्रीका

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button