विश्व

Russia Ukraine War Russian Missile Attack Over Ukrainian Pizza Parlor Total 11 People Died

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध को शुरू हुए 15 महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. इस दौरान दोनों देश की सेनाओं के लाखों सैनिकों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा दोनों देशों की जनता को भी युद्ध की वजह से हो रहे जानमाल के नुकसान को सहना पड़ रहा है. इसी बीच मंगलवार (27 जून) को यूक्रेन के पिज्जा रेस्तरां में रूसी मिसाइल से हमला किया गया. इस हमले में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन लड़कियां भी शामिल थीं. इस हमले से जुड़े होने के आधार पर यूक्रेन ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस ने कहा कि क्रामाटोर्स्क पर मंगलवार शाम हुए हमले में 61 अन्य लोग घायल हो गए. ये यूक्रेनी शहर पर किए गए नए हमलों में से एक था. रूस वैगनर समूह के सशस्त्र विद्रोह के बाद भी हवाई हमले में कोई कमी नहीं कर रहा है.

वैगनर चीफ ने गंभीर खतरा पैदा कर दिया 
हाल ही में रूस में वैगनर समूह के ओर से किया गया विद्रोह शांत पड़ चुका है. ये विद्रोह वैगनर के मालिक येवगेनी प्रिगोझिन के नेतृत्व में किया गया. वैगनर ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की ओर से अहम भूमिका निभाई है. रूस में हुए विद्रोह से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सत्ता पर पकड़ को कमजोर करने की कोशिश की गई. इससे पुतिन के लिए भी वैगनर चीफ ने गंभीर खतरा पैदा कर दिया है. हालांकि, प्रिगोझिन मंगलवार को पड़ोसी बेलारूस में निर्वासन में चले गए हैं.

इसी बीच रूस को वैगनर की ओर से हुए नुकसान को कम करने की कोशिश करते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने मंगलवार को क्रेमलिन में सैन्य कर्मचारियों से मुलाकात की और बुधवार को बकरीद की इस्लामी छुट्टी पर दागेस्तान के मुस्लिम क्षेत्र में कैस्पियन शहर डर्बेंट के लिए उड़ान भरी.

लोगों से की मुलाकात
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने दौरे पर प्राचीन और एक ऐतिहासिक मस्जिद का दौरा किया. इसके अलावा अधिकारियों से मुलाकात की. पास ही मौजूद भीड़ से मुलाकात की और लोगों से हाथ मिलाया. ये रूसी नेता के तरफ से किया गया दुर्लभ व्यवहार माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Joe Biden Tongue Slip: 24 घंटे में दूसरी बार फिसली बाइडेन की जुबान, पहले भारत की जगह कहा चीन और अब रूस की…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button