मनोरंजन

Athiya Shetty ने दी खुशखबरी, अगले साल आएगा नन्हा मेहमान, केएल राहुल बनेंगे पापा

Athiya Shetty Pregnant: फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों बच्चों की किलकारियां सुनने को मिल रही हैं. कई टीवी सितारे इस साल पैरेंट्स बने और दीपिका-रणवीर को भी बेटी हुई सभी बहुत खुश हैं और अब बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के घर भी जल्द ही किलकारियां सुनने को मिलेंगी.

जी हां, सुनील शेट्टी की बेटी और क्रिकेटर केएल राहुल की बीवी अथिया शेट्टी ने इंस्टा पर पोस्ट कर एक बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की है.

अथिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर डाला है, जिसमें लिखा हुआ है, ”हमारी खूबसूरत सी ब्लेसिंग जल्द ही आने वाली है”. इसके अलावा, अथिया ने छोटे बच्चे के पैरों वाली इमोजी भी लगाई है, साथ ही आगे 2025 भी लिखा है.

इससे साफ है कि उन्होंने अपने फैंस को उनके घर में आने वाले नन्हें मेहमान की जानकारी दे दी है. इस पोस्ट के आने के तुरंत बाद अथिया के फैंस कमेंट करके अपना प्यार लुटा रहे हैं. फैंस के साथ-साथ कई बड़ी सेलिब्रिटीज भी कमेंट कर कपल को बधाई दे रही हैं.


32 वर्षीय एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने हसबैंड के एल राहुल के साथ एक खुशखबरी शेयर की है. शादी के लगभग डेढ़ साल बाद कपल ने खुशखबरी दी है और इससे फैमिली, फ्रेंड्स समेथ फैंस भी बहुत खुश हैं. 23 जनवरी 2023 को के एल राहुल ने अथिया शेट्टी से शादी की थी.

अथिया शेट्टी का बॉलीवुड करियर

5 नवंबर 1992 को मुंबई में जन्मीं अथिया के पिता सुनील शेट्टी और मां माना शेट्टी हैं. अथिया के छोटे भाई अहान भी एक्टर हैं. अथिया ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग की पढ़ाई की. 2015 में अथिया ने फिल्म हीरो से बॉलीवुड डेब्यू किया था और उसके बाद कई फिल्में कीं लेकिन उनका फिल्मी करियर खास नहीं रहा. बाद में इनके अफेयर के किस्से क्रिकेटर के एल राहुल के साथ सुनाई दिए और बाद में दोनों ने शादी कर ली. अब अथिया लाइफ के खास अहसास को महसूस कर रही हैं.

और पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 8: ‘भूल भुलैया 3’ ने कमाए बजट से 166% ज्यादा! क्या होगा ‘सिंघम अगेन’ का?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button