मनोरंजन

Saba Azad Lollapalooza India Music Concert Hrithik Roshan Sussanne Khan Kajol Rajkummar Rao Huma Qureshi Attend

Saba Azad Music Concert Lollapalooza India: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में ऋतिक लेडी लव सबा आजाद (Saba Azad) ने भारत के सबसे बड़े म्यूजिक कॉन्सर्ट में से एक लोलापालूजा इंडिया (Lollapalooza India) में परफॉर्म किया है. इस दौरान सबा के इस म्यूजिक कॉन्सर्ट के लुत्फ उठाने के लिए ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) से लेकर तमाम सेलेब्स महालक्ष्मी रेस कोर्स पर आयोजित लोलापालूजा इंडिया फेस्ट में मौजूद रहे. 

इन सेलेब्स ने किया सबा आजाद को चीयर अप

लोलापालूजा इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान सबा आजाद ने इमाद शाह बैंड के साथ अपनी परफॉर्मेंस दी. इस खास मौके पर सबा को चीयर अप करने के लिए सुपरस्टार ऋतिक रोशन, उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान, सुजैन के बॉयफ्रेंड अर्सनाल गोनी, ऋतिक की कजिन पश्मीना रोशन और बच्चे मौजूद रहे. सुजैन खान और पश्मीना रोशन ने सबा आजाद को लेकर इस खास मौके की इंस्टा स्टोरी भी अपलोड की हैं.

इनके अलावा हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर राजकुमार राव भी लोलापालूजा इंडिया म्यूजिक फेस्ट का मजा लेने के लिए पहुंचे. जिसकी जानकारी राजकुमार ने इंस्टा स्टोरी के जरिए दी है. इतना ही नहीं बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये बताया है कि उन्होंने भी लोलापालूजा इंडिया संगीत समारोह का जमकर लुत्फ उठाया है. 





काजोल भी पहुंची लोलापालूजा इंडिया म्यूजिक

इन तमाम सेलेब्स के अलावा बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल (Kajol) भी लोलापालूजा इंडिया म्यूजिक फेस्ट का लुत्फ उठान के लिए महालक्ष्मी रेस कोर्स पहुंची. काजोल के साथ इस दौरान उनका बेटा युग देवगन और सुपरस्टार अजय देवगन के भतीजे दानिश गांधी भी मौजूद रहे. इस बात की जानकारी दानिश गांधी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी के जरिए दी है. मालूम हो कि 28 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक ये लोलापालूजा इंडिया (Lollapalooza India) म्यूजिक फेस्टिवल चला, जिसमें देश-विदेश के तमाम म्यूजिक आर्टिस्ट्स ने अपनी परफॉर्मेंस दी.

यह भी पढ़ें- ‘लूप लपेटा’ से लेकर ‘रॉकेट बॉयज’ तक, फरवरी के फर्स्ट वीक में ये रिलीज करेंगी OTT पर धमाका

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button