उत्तर प्रदेशभारत

‘अंधभक्त पहले…’ प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले तेज प्रताप यादव का वार | ram mandir pran pratishtha cermony live modi ramlalla ayodhya tej pratap yadav remarks

'अंधभक्त पहले...' प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले तेज प्रताप यादव का वार

तेज प्रताप यादव

आज राम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इससे पहले नेताओं और लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि ‘राम सबके मन में हें और अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते’.

तेज प्रताप ने कहा है कि सबसे पहले महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार बंद होना चाहिए और ग़रीबी और भूख जैसे रावण को कैसे ख़त्म करेें, इस पर विचार होना चाहिए. बिहार सरकार में मंत्री और अक्सर अपने अतरंगी बयानों से चर्चा में रहने वाले तेजप्रताप ने किसी पार्टी या नेता का नाम तो नहीं लिया पर कहा कि राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेके चलिए.

ये भी पढ़ें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button