उत्तर प्रदेशभारत

क्या सपा चंदौली सीट टीएमसी को देगी? ममता बनर्जी ने घुमाया अखिलेश यादव को फोन | lok sabha election 2024 Samajwadi party may give Chandauli seat to TMC Mamta Banerjee Akhilesh Yadav

क्या सपा चंदौली सीट टीएमसी को देगी? ममता बनर्जी ने घुमाया अखिलेश यादव को फोन

अखिलेश यादव और ममता बनर्जी

लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच इंडिया गठबंधन के तहत उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठजोड़ हो चुका है. कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सपा 63 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. अब खबर है कि यूपी में इंडिया गठबंधन को मजबूती देने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की एंट्री हुई है, जिसको लेकर सपा प्रमुख से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बात की है. सपा और टीएमसी के बीच गठबंधन होगा कि नहीं इसकी तस्वीर अगले दो से तीन दिनों में क्लियर हो जाएगी.

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ललितेश पति त्रिपाठी को यूपी की चंदौली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की कोशिश में हैं. ममता चाहती हैं कि कमलापति त्रिपाठी की विरासत उनके प्रपौत्र और टीएमसी नेता ललितेश पति संभालें. उन्हें लोकसभा चुनाव चंदौली से लड़ाया जाए. इसको लेकर ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच बातचीत हो चुकी है और दो तीन दिन में कोलकाता से इसका ऐलान हो सकता है.

ललितेश पति त्रिपाठी लड़ना चाहते हैं मिर्जापुर से चुनाव

चंदौली ललितेश पति त्रिपाठी के बाबा और दिग्गज कांग्रेसी नेता कमलापति त्रिपाठी की कर्मभूमि रही है और यहां के लोग आज भी उनका नाम बड़े आदर से लेते हैं. ललितेश की दादी चंद्रकला त्रिपाठी जिनको बहु जी के नाम से लोग जानते थे वो भी यहां से सांसद रही थीं. ममता चाहती हैं कि ललितेश यहीं से चुनाव लड़े, लेकिन ललितेश मिर्जापुर से चुनाव लड़ने के मूड में हैं. हालांकि ललितेश ने ये भी कहा कि ममता जी जो भी निर्णय लेंगी वो उसका पालन करेंगे. चंदौली से सपा ने वीरेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि सपा अपने उम्मीदवार का नाम वापस लेगी और ये सीट इंडिया गठबंधन में सहयोगी टीएमसी को दे देगी.

यूपी में सपा से गठबंधन में प्रियंका ने निभाया अहम रोल

यूपी में इंडिया गठबंधन को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ था. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर यस-नो की स्थिति थी. कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने सीट बंटवारे के जानकारी देते हुए कहा था कि प्रियंका गांधी ने समझौते तक पहुंचने में अहम रोल अदा किया है. इससे पहले अखिलेश यादव कह चुके थे कि वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में तभी शामिल होंगे जब सीट शेयरिंग पर बात बन जाएगी. फिलहाल बात बनने के बाद वह राहुल की यात्रा में शामिल हो रहे हैं.

इनपुटः अमित सिंह, वाराणसी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button