Saharanpur: देवबंद में KRK पर केस, भाई ने भी छोड़ा साथ… बसपा सुप्रीमो मायावती पर की थी अभद्र टिप्पणी | Case against KRK in Deoband comment on Mayawati trapped film actor

बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में एक्टर राशिद कमाल खान (KRK) खिलाफ देवबंद में मुकदमा दर्ज हो गया है. उनके खिलाफ इंद्रपुर गांव में रहने वाले बसपा नेता सुशील कुमार ने पुलिस में तहरीर दी थी. सुशील कुमार देवबंद विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हैं. सहारनपुर के एसएसपी विपिन ताडा को दिए शिकायत में सुशील कुमार ने बताया कि केआरके ने पांच जून को बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
इस टिप्पणी को पढ़ने और देखने के बाद उनकी ही नहीं, उनके समाज के तमाम लोगों की भावनाएं आहत हुई है. इस शिकायत पर सुनवाई करते हुए एसएसपी ने फुलास अकबरपुर गांव के रहने वाले राशिद कमाल खान (केआरके) के खिलाफ कार्रवाई के लिए आदेश दिए थे. इसी क्रम में देवबंद पुलिस ने उनके खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के अलावा आईपीसी की धारा 500 व 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
विवादित टिप्पणियों से सुर्खियों में रहते हैं केआरके
आरोप है कि केआरके आए दिन देश के नेताओं और अभिनेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहते हैं. अक्सर वह इन्हीं टिप्पणियों की वजह से ही सुर्खियों में भी रहते हैं. इसी संबंध में दो दिन पहले उनके भाई और बसपा के नेता माजिद अली ने TV9 से बातचीत की. सहारनपुर से बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके माजिद अली ने बताया कि बीते 15 वर्षों से उनका KRK के साथ कोई संबंध नहीं है.
ये भी पढ़ें
बसपा पहले ही कर चुकी है एक्शन
उन्होंने बताया कि केआरके विवादित ट्वीट की वजह से बहुजन समाज पार्टी ने उनके ऊपर यह कार्यवाही की है. बता दें की हाल ही में बसपा ने अनुशासनहीनता के आरोप में माजिद अली और उनके भाई KRK की सदस्यता रद्द कर दी थी. इन दोनों को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया था. इसके बाद माजिद अली ने सफाई दी है कि उनका इस मामले से कोई वास्ता नहीं, बल्कि वह तो बीते 15 वर्षों से केआरके के संपर्क में नहीं हैं.