मनोरंजन

Saheefa Jabbar Pakistani Actress Weight Loss with staying away husband And Depression

ये अदाकारा कोई और नहीं पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस सहीफा जब्बार हैं. सहीफा ने एक इंटरव्यू में अपने वजन घटाने को लेकर चौंकान वाला खुलासा किया है.

ये अदाकारा कोई और नहीं पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस सहीफा जब्बार हैं. सहीफा ने एक इंटरव्यू में अपने वजन घटाने को लेकर चौंकान वाला खुलासा किया है.

प्रेशर बुहत है पॉडकास्ट पर फ़ैसल क़ुरैशी के साथ एक हल्की-फुल्की बातचीत के दौरान सहीफा जब्बार खट्टक ने पति के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप रहने को अपने वजन घटने की वजह बताई. एक्ट्रेस ने कहा कि लोग उनसे पूछते हैं कि वे अकेले कैसे रहती हैं तो मैं यही कहती हूं कि मैं घर जाकर नहा-धोकर और खाकर सो जाती हूं.

प्रेशर बुहत है पॉडकास्ट पर फ़ैसल क़ुरैशी के साथ एक हल्की-फुल्की बातचीत के दौरान सहीफा जब्बार खट्टक ने पति के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप रहने को अपने वजन घटने की वजह बताई. एक्ट्रेस ने कहा कि लोग उनसे पूछते हैं कि वे अकेले कैसे रहती हैं तो मैं यही कहती हूं कि मैं घर जाकर नहा-धोकर और खाकर सो जाती हूं.

सहीफा ने ये भी बताया कि उन्हें जिम जाना पसंद नहीं है. उन्होंने कहा, ''मुझे जिम से बहुत बुरा डर है. मैं जिम जाती हूं, मैं फीस भी दे देती हूं लेकिन  मैं दो दिन के बाद फिर वापस नहीं जा सकती. जब उनसे पूछा गया कि जिम से डर के बावजूद वह फिट कैसे रहती हैं, तो सहीफा ने खुलासा किया कि उन्होंने गम खाकर और डिप्रेशन खाकर वजन कम किया है.

सहीफा ने ये भी बताया कि उन्हें जिम जाना पसंद नहीं है. उन्होंने कहा, ”मुझे जिम से बहुत बुरा डर है. मैं जिम जाती हूं, मैं फीस भी दे देती हूं लेकिन मैं दो दिन के बाद फिर वापस नहीं जा सकती. जब उनसे पूछा गया कि जिम से डर के बावजूद वह फिट कैसे रहती हैं, तो सहीफा ने खुलासा किया कि उन्होंने गम खाकर और डिप्रेशन खाकर वजन कम किया है.

सहीफा आगे मजाक में कहती हैं,

सहीफा आगे मजाक में कहती हैं,”लोग मुझसे वजन कम करने के तरीके के बारे में सजेशन मांगते हैं. और मैं उन्हें सलाह देती हूं कि वे भी अपने पतियों को दूर भेज दें, खुद पर लॉन्ग डिस्टेंस का रिलेशनशिप थोप लें और इस फैक्ट के साथ जिएं कि न तो वे अपने लाइफ पार्टनर के पास जा सकती हैं और न ही उनके पति उनसे मिलने के लिए कनाडा छोड़ सकते हैं. “

32 साल की एक्ट्रेस के मुताबिक, बुरा शौहर हो तो डिप्रेशन होना समझ में आता है लेकिन उनका पति उस कैटेगिरी का नहीं है, यही कारण है कि ये अग्निपरीक्षा उन्हें ज्यादा दुख पहुंचाती है क्योंकि अच्छा शौहर हो और फिर वो दूर हो तो मुश्किल हो जाती है.

32 साल की एक्ट्रेस के मुताबिक, बुरा शौहर हो तो डिप्रेशन होना समझ में आता है लेकिन उनका पति उस कैटेगिरी का नहीं है, यही कारण है कि ये अग्निपरीक्षा उन्हें ज्यादा दुख पहुंचाती है क्योंकि अच्छा शौहर हो और फिर वो दूर हो तो मुश्किल हो जाती है.

सहीफा अपने पति की तारीफ करते हुए कहती हैं,

सहीफा अपने पति की तारीफ करते हुए कहती हैं, “वह बहुत प्यारे हैं, अगर आप कभी उनसे मिलेंगे, तो आप देखेंगे कि वह एक अमेजिंग पर्सन हैं.”

वहीं डिप्रेशन की वजह से वजन कम करने का खुलासा करने पर सहीफा ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. कई ने कहा कि वे डिप्रेशन का मजाक बना रही हैं.

वहीं डिप्रेशन की वजह से वजन कम करने का खुलासा करने पर सहीफा ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. कई ने कहा कि वे डिप्रेशन का मजाक बना रही हैं.

Published at : 13 Nov 2024 11:41 AM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button