मनोरंजन

Saif Ali Khan attack case Investigating officer changed know details here

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले के मामले में पुलिस की जांच लगातार जारी है. हमले के आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और सैफ अली खान भी अब अस्पताल से घर आ चुके हैं. इस पूरे मामले में अहम खबर ये है कि केस के इन्वेस्टिगेटिंग अफसर को बदल दिया गया है. पहले इस मामले की जांच का जिम्मा सुदर्शन गायकवाड़ के पास था लेकिन अब जांच अधिकारी बदल दिया गया है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि आखिर अफसर बदलने के पीछे की वजह क्या है.  

16 जनवरी की रात हुआ था सैफ अली खान पर हमला

सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात उनके घर में घुसकर हमला किया गया था. जानकारी के मुताबिक शहजाद नाम का ये शख्स देर रात 2 बजे के आसपास सैफ के घर के अंदर घुस आया था. इस दौरान सैफ और इस चोर का आमना सामना हुआ तो आरोपी ने सैफ के ऊपर चाकू से हमला कर दिया था. इसके बाद सैफ अली खान को आनन फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज अस्पताल से सैफ को भी डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन

उधर पुलिस की तफ्तीश लगातार जारी है और गिरफ्तारी के बाद दिन के वक्त पुलिस टीम ने सैफ के घर के अंदर क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया. मौके पर आरोपी के साथ पहुंची पुलिस टीम ने पूरी घटना के तरीके को समझने की कोशिश की. क्राइम सीन रिक्रिएशन में आरोपी ने पुलिस को पूरी घटना को अंजाम देने का तरीका बताया कि आखिर वो कैसे घर में घुसा और उसने क्यों और कब सैफ अली खान के ऊपर हमला किया.

सैफ के घऱ से अनजान था आरोपी

दरअसल आरोपी ने कई फ्लैट्स के डक्ट चेक किए लेकिन सभी बंद मिलने की वजह से वो किसी भी दूसरे फ्लैट के अंदर नहीं घुस सका. पूरी बिल्डिंग में सिर्फ सैफ अली खान के घर का पिछला दरवाजा खुला हुआ था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं मालूम था कि वो सैफ अली खान के घर के अंदर घुस आया है. सुबह जब उसने खबरों में देखा तो उसे पता चला कि आखिर वो किसके घर के अंदर घुसा था.

ये भी पढ़ें –

सैफ अली खान से पहले बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स को सुरक्षा दे चुके हैं रोनित रॉय, करोड़ों में होती है कमाई

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button