विश्व

Netherlands Bans Sale Of Of Nicotine Pouches

Netherlands: नीदरलैंड्स में सरकार ने सभी प्रकार के निकोटीन पाउच की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. इसके साथ ही तंबाकू के नियमों में कुछ बदलाव किया जाएगा. सरकार का मानना है कि प्रतिबंध निकोटीन पाउच के कारण देश में बदलाव देखने को मिलेगा. मालूम हो कि नीदरलैंड्स में अभी तक केवल 0.035 ग्राम निकोटिन की अनुमति दी जाती है. 

नीदरलैंड्स में लागू नए नियम के अनुसार, सरकार उन जगहों पर निकोटीन पाउच को प्रतिबंधित करेगी, जहां धूम्रपान की अनुमति नहीं है. सरकार ने फैसला लिया है कि देश में तम्बाकू-मुक्त निकोटीन उत्पादों के सभी विज्ञापनों को भी समाप्त कर दिया जाएगा. 

निकोटीन से लगती है नशे की लत

नीदरलैंड्स के उप स्वास्थ्य मंत्री मार्टन वैन ओइजेन ने एक बयान में कहा कि तंबाकू उद्योग नए उत्पादों को लॉन्च करते रहते हैं, ऐसे में युवा आसानी से निकोटीन के संपर्क में आ जाते हैं. उन्हें कब निकोटीन की लत लग जाती है उन्हें इस बात का एहसास तक नहीं रहता. 

उप स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार की यह पहल बेहद कारगर होगी. उन्होंने कहा कि निकोटीन नशे की लत को बढ़ाने का काम करता है. यह सेहत के लिए भी बेहद ही हानिकारक होता है. ऐसे में मुझे खुशी है कि अब हम निकोटीन पाउच को भी तंबाकू उत्पादों के समान मानेंगे.

न्यूजीलैंड में कड़े प्रतिबंध  

इससे पहले न्यूजीलैंड सरकार ने युवाओं के लिए बड़ा फैसला किया था. पिछले साल सरकार ने फैसला किया था कि देश में युवा अब सिगरेट नहीं खरीद पाएंगे. इस कानून के तहत 1 जनवरी, 2009 को या उसके बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को कभी भी तंबाकू न खरीदा और न ही बेचा जा सकता है. कानून के तहत सिगरेट खरीदने की न्यूनतम आयु भी साल दर साल बढ़ाई जाती रहेगी.

ये भी पढ़ें: China Police Stations: अमेरिका ने किया 6 और चीनी ‘पुलिस स्टेशन’ का खुलासा, बढ़ सकता है तनाव

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button