मनोरंजन

Saif Ali Khan Health Update he is recovering and Out of danger Know when will he discharged

Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला कर दिया था. एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू फंसने के कारण सर्जरी की गई थी. डॉक्टर्स ने ऑपरेशन के बाद अभिनेता की रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच लंबा चाकू को निकाला है. चलिए यहां जानते हैं एक्टर की अब कैसी हालत है?

सैफ अली खान की कैसी है अब हालत?
बता दें कि चोर द्वारा सैफ अली खान पर किए गए हमले में उन्हें काफी चोटें आई. अभिनेता को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उनके शरीर के कई हिस्सों से खून बह रहा था. उनकी करीब ढाई घंटे की सर्जरी हुई. फिलहाल एक्टर अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. लीलावती अस्पताल के सर्जन डॉ नितिन एन डांगे ने एबीपी न्यूज को बताया का चाकू का ढाई इंच का शार्प टिप अंदर टूटकर एक्टर के स्किन के अंदर तक घुसा हुआ था. सैफ अब पूरे होश में हैं. कोई दिक्कत नहीं है और कोई पैरालिसिस नहीं है और कोई परमानेंट डैमेज भी नहीं है.

सैफ कब होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज

लीलावती अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) डॉ. नीरज उत्तमानी ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि सैफ अली खान को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और उन्हें एक दिन के लिए निगरानी में रखा जाएगा, उन्होंने कहा कि शुरुआती अंडस्टैंडिंग के अनुसार वह 100 प्रतिशत ठीक हो जाएंगे. डॉ. उत्तमानी ने कहा कि सैफ को दो गहरे घाव, दो इंटरमिडिएट और दो खरोंचें आई थीं. उन्होंने ये भी कहा कि एक्टर को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.वहीं शुक्रवार को फिर अस्पताल द्वारा एक्टर की हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-Game Changer Box Office Collection Day 7: महज एक हफ्ते में ही ‘गेम चेंजर’ का हुआ बंटाधार, 7वें दिन अब तक का सबसे कम किया कारोबार, बजट निकालना मुश्किल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button