मनोरंजन

Saif Ali Khan Spotted first Time After Stabbing incident in Netflix event for promting his Upcoming film Jewel Thief his scars at neck pics viral

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर पिछले महीने उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था. इस घटना में एक्टर को कई चोटें आई थीं और उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी भी हुई थी. पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ अली खान घर लौटे थे. वहीं इस पूरे वाकये के बाद सैफ अली खान पहली बार पब्लिकली स्पॉट हुए. एक्टर ऑल-डेनिम लुक में अपनी फिल्म ‘ज्वेल थीफ़ – द रेड सन चैप्टर’ का के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने कहा, “यहां आपके सामने खड़ा होना बहुत अच्छा लग रहा है. और यहां होना बहुत अच्छा लग रहा है.”

सैफ की गर्दन पर लगे चोटों के निशान की तस्वीरें हो रहीं वायरल
वहीं सैफ अली खान के जल्द ठीक होने और काम पर लौटने से सोशल मीडिया पर एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं कि चाकू मारने की घटना, जिसमें कथित तौर पर उन्हें 6 घाव लगे थे क्या वो एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ था. हालांकि इन सब आरोपों के बीच, उनकी गर्दन पर चोट के घाव पर लगी टेप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. फैन अकाउंट्स ने उनके कान के नीचे से गर्दन तक बड़े निशान के क्लोज़-अप शॉट्स पोस्ट किए हैं.

करीना के फैन क्लब ने सैफ की गर्दर पर लगे निशान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “उन लोगों के लिए जिन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में करीना और सैफ पर सवाल उठाए थे. यहां सैफ की लेटेस्ट तस्वीरें हैं. अपनी चोटों को दिखाने के बजाय, वह एक कॉलर वाली शर्ट में दिख रहे हैं. गर्दन पर घाव ठीक हो गया है दिखाई दे रहा है.”

 

सैफ अली खान वर्क फ्रंट
 सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म निर्माता रॉबी ग्रेवाल की डकैती ड्रामा ‘ज्वेल थीफ’ की रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहे हैं. शो की लॉगलाइन में लिखा है, “दुनिया के सबसे मायावी हीरे – द अफ्रीकन रेड सन को चुराने के लिए एक शक्तिशाली अपराधी ने एक ज्वेलरी थीफ को काम पर रखा है.”  फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे.

फिल्म के बारे में बात करते हुए, सैफ ने इवेंट में कहा, “मैं हमेशा से एक डकैती फिल्म और इस तरह की फिल्म करना चाहता था, मैं इससे बेहतर को-एक्टर की उम्मीद नहीं कर सकता था. और बेसिकली ये एक प्यारी फिल्म है और मैं बहुत एक्साइटेड हूं.”

ये भी पढ़ें:-Loveyapa First Review Out: ‘मैजिकल’ है जुनैद-खुशी की ‘लवयापा’, करण जौहर ने शेयर किया फिल्म का पहला रिव्यू



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button