देवबंद में पढ़ाई, बाबरी को लेकर गुस्सा… पुलवामा दोहराने की धमकी देने वाले को लेकर बड़ा अपडेट | Saharanpur Deoband madarsa student anger over Babri who threatened to repeat Pulwama-stwma


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मदरसा छात्र
उत्तर प्रदेश के देवबंद से पुलिस ने गिरफ्तार किए मदरसा छात्र से पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. उसने सोशल मीडिया पर पुलवामा हमले के दोहराने वाली पोस्ट की थी. पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर जांच की थी. देवबंद पुलिस और ATS की जांच में आरोपी छात्र का कोई भी आतंकी कनेक्शन नहीं मिला है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा दिया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी झारखंड के जमशेदपुर सरायकेला का रहने वाला मोहम्मद ताल्हा मजहर है. उसने सोशल मीडिया X पर लिखा था कि बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा. इस पोस्ट के बाद उसे सहारनपुर जिले के थाना देवबंद की खानखाह चौकी पुलिस ने हिरासत में लिया था. स्थानीय पुलिस, लोकल एटीएस और खुफिया विभाग के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे थे. आरोपी छात्र के व्हाट्सएप ग्रुप, यूट्यूब, गूगल के साथ अन्य सोशल मीडिया एकाउंट्स की भी जांच की गई थी.
बाबरी मस्जिद, ज्ञानवापी के साथ मथुरा प्रकरण पर गुस्सा करते हुए की पोस्ट
पुलिस ने बताया कि आरोपी ताल्हा देवबंद के दारुल उलूम में दौरा ए हदीस की पढ़ाई कर रहा था और पिछले 6 सालो से देवबंद में रह रहा था. उसने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि बाबरी मस्जिद और ज्ञानवापी के साथ मथुरा प्रकरण पर गुस्सा जताते हुए उसने ‘X’ पर पुलवामा हमले को दोहराने की बात लिखी थी. आरोपी छात्र ने बाद में उस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया था.
मोबाइल फोन डायरी और अन्य दस्तावेजों को कब्जे में लेकर भेजा फोरेंसिक के लिए
झारखंड का रहने वाला मोहम्मद ताल्हा मजहर देवबंद के एक मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहा है. ताल्हा पर X पर धमकी भरी पोस्ट करने का आरोप है. पोस्ट में ताल्हा द्वारा दूसरा पुलवामा जैसा हमला करने की धमकी दी है. उसके खिलाफ जिले के थाना देवबंद की खानखाह चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने ताल्हा के मोबाइल फोन डायरी और अन्य दस्तावेजों को कब्जे में लेकर फोरेंसिक के लिए भेज दिया है. साथ ही ताल्हा को देवबंद जेल भेज दिया है.
यह भी देखें: इंशाअल्लाह बहुत जल्द दूसरा पुलवामा भी होगा देवबंद में मदरसे के छात्र ने दी धमकी