मनोरंजन

Saira Banu Shares Her Old Photo On Instagram Missing Her 22 Waistline Fans Said Still Beautiful | Saira Banu को याद आए पुराने पल, थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा

Saira Banu Shared Her Old Photo: दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो इन दिनों अपने पुराने दिनों को काफा याद करती नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए अपने उन दिनों को याद किया है जब वे पतली हुआ करती थीं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है.

सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है. ये उन दिनों की फोटो है जब एक्ट्रेस यंग एंड स्लिम हुआ करती थीं. इस तस्वीर में सायरा सलवार-सूट पहने, सिर पर दुपट्टा ओढ़े और माथे पर बिंदी सजाए बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फोटो के साथ दिग्गज एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 22 इंच की वेस्टलाइन वाले दिन गए…ओह.. सिर्फ वक्त रुका रहता…अफसोस…


फैंस ने की सायरा की तारीफ
सायरा बानो की इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. लोग उनकी आज की खूबसूरती को भी सराह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘आप बहुत खूबसूरत लग रही थीं मैडम, आप जैसी कोई और नहीं हो सकतीं…और हां, हो सकता है अब आपकी कमर 22 इंच की न हो, फिर भी आपकी खूबसूरती को कोई कम नहीं कर सकता!’

एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया- ‘मैडम, भगवान ने आपको इस तरह बनाया है कि आप हर उम्र और हर साइज में खूबसूरत लगती हैं… यह दुनिया आपको सराहती है और हम आपसे प्यार करते हैं…’

वहीं एक फैन ने लिखा- ‘तो क्या हुआ मैम अगर आपकी कमर 22 की नहीं है तो… आप अभी भी आकर्षक हैं… इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- आप हमेशा से खूबसूरत हैं.’

हाल ही में इंस्टाग्राम पर सायरा की एंट्री
बता दें कि सायरा बानो ने दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था. दिलीप साहब के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने उनके लिए लंबा सा नोट लिखा था. 

ये भी पढ़ें: खराब एक्टिंग देख महिला ने Abhishek Bachchan को मार दिया था थप्पड़, फिल्मों में काम करने से किया था मना, एक्टर ने किया खुलासा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button