मनोरंजन

Sajal Aly Divorce Rumors Sparks When She Drops Her Husband Ahad Raza Mir Name From Instagram

Sajal Aly: मॉम फिल्म में श्रीदेवी की बेटी का रोल प्ले करने वाली श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी सजल अली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाएं बटोर रही हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने ‘मॉम’ फिल्म में बेहतरीन रोल प्ले करके भारत में भी अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली थी. अब एक्ट्रेस अपने पति से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति का नाम हटा लिया. जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गईं.

अचानक हटाया पति का नाम
सजल के फैंस को उनकी पर्सनल लाइफ में खटपट की खबर पहले से थी. ऐसे में जब उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपने पति का नाम हटाया तो फैंस का शक यकीन में बदल गया कि, दोनों के बीच का टकराव ज्यादा बढ़ गया है. पहले सजल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा था, ‘सजल अहद रजा मीर’. जिसमें बदलाव करके अब उन्होंने इसे ‘सजल अली’ कर लिया है. शादी से पहले भी सजल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर यही नाम रखा था.


कब से शुरू हुईं अटकलें
सजल अली की पति से टकराव की खबरें काफी समय से चर्चाओं में हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ काफी समय से स्पॉट नहीं किए जा रहे थे. तभी से दोनों के अलग होने के चर्चाएं हैं. वहीं सजल की बहन की शादी में भी वो अकेले ही पहुंची थीं. इसके बाद से ही अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है.

2020 में हुई थी शादी
28 साल की सजल ने 15 मार्च 2020 को कनाडाई-पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर अहज रजा मीर से शादी की थी. कोरोना काल के चलते ये शादी दुबई और कराची में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में की थी. ऐसे में शादी के महज तीन साल बाद ही दोनों के बीच टकराव की खबरें आने से फैंस काफी शॉक्ड हैं.

यह भी पढ़ें: Neha Kakkar Birthday: ‘सांसों’ के लिए संघर्ष करके दुनिया में आई थीं नेहा, जगराते से तय किया बॉलीवुड तक का सफर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button