मनोरंजन

Salman Khan Aishwarya Rai Hum Dil De Chuke Sanam Rejected By Akshay Kumar Shah Rukh Khan Aamir Khan Won 4 National Awards Collected More Than Budget

Hum Dil De Chuke Sanam Rejected By These 5 Actors: 90 के दशक में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आमिर खान (Aamir Khan) समेत अन्य सितारे बॉलीवुड पर राज करते थे. उस दौर में इन सभी स्टार्स ने कई सुपरहिट फिल्म दी हैं. जिन्होंने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स कायम किए. उस समय एक ऐसी फिल्म आई थी, जिसे एक-दो नहीं बल्कि तीन सुपरस्टार ने ठुकरा दिया था. जब मेकर्स ने उस फिल्म को दूसरे स्टार्स के साथ बनाई, तो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. 

फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने किया था काम
साल 1999 में ‘हम दिल दे चुके सनम’ रिलीज हुई थी, जिसका डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था. इस फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी नजर आई थी. वहीं, अजय देवगन भी इस फिल्म का हिस्सा थे. ट्राएंगल लव स्टोरी पर बनी इस फिल्म ने ना सिर्फ लोगों का दिल जीता था बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई हुई थी. ‘हम दिल दे चुके सनम’ ने कई नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे.

पांच सितारों ने इस फिल्म को किया था रिजेक्ट
‘हम दिल दे चुके सनम’ में अजय देवगन ने ऐश्वर्या राय बच्चन के पति का रोल किया था. बताया जाता है कि संजय लीला भंसाली इस रोल के लिए अजय देवगन को कास्ट करने से हिचकिचा रहे थे क्योंकि उस वक्त उनकी इमेज एक एक्शन हीरो की थी. फिर डायरेक्टर ने इस किरदार के लिए शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त और अनिल कपूर को अप्रोच किया था, लेकिन सभी ने किसी ना किसी वजह से मना कर दिया. इसके बाद संजय लीला भंसाली ने अजय देवगन से संपर्क किया और उन्होंने खुशी-खुशी रोल एक्सेप्ट कर लिया था.

फिल्म ने 3 गुना से ज्यादा की थी ताबड़तोड़ कमाई 
सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की ‘हम दिल दे चुके सनम’ का बजट सिर्फ 16 करोड़ रुपये था. रिलीज के बाद मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. ‘हम दिल दे चुके सनम’ ने दुनियाभर में 52 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और उस साल की ये हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म की लिस्ट में शामिल हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यही वो फिल्म थी जिसकी शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच अफेयर शुरू हुआ था.

‘हम दिल दे चुके सनम’ ने जीते 4 नेशनल अवॉर्ड
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनी ‘हम दिल दे चुके सनम’ (Hum Dil De Chuke Sanam) को कई कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिले थे. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन, बेस्ट कोरियोग्राफी, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए इस फिल्म ने 4 नेशनल अवॉर्ड जीते थे.

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का राइजिंग सुपरस्टार, जिसने 12 साल के करियर में बना ली अकूत संपत्ति, इन 5 महंगी चीजों का है मालिक

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button