उत्तर प्रदेशभारत

भाई MLA, भतीजा MP और खुद मुकदमों का सरताज है पूर्व विधायक पवन पांडे, जानें क्राइम कुंडली | UP Ambedkar Nagar former MLA Pawan Pandey arrested 95 FIR stwn

भाई MLA, भतीजा MP और खुद मुकदमों का सरताज है पूर्व विधायक पवन पांडे, जानें क्राइम कुंडली

पू्र्व विधायक पवन पांडे Image Credit source: TV9

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से पूर्व विधायक और बाहुबली नेता पवन पांडे का सिक्सा अपराध की दुनिया में न सिर्फ क्षेत्र में बल्कि प्रदेश के कई जिलों तक फैला हुआ है. लखनऊ से लेकर फैजाबाद, इलाहाबाद से लेकर मुंबई तक पवन पांडे पर संगीन आरोपों में केस दर्ज हो चुके हैं. बता दें कि पवन के खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब 95 केस दर्ज हो चुके हैं. पवन पर कई बार गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई का सामना भी कर चुके हैं.

पवन पांडे अपनी राजनीतिक रसूख के चलते लगातार बचता चला आ रहा था, लेकिन एक महिला की शिकायत की वजह से आज वह जेल में बंद है. पवन पांडे पर क्षेत्र की ही रहने वाली एक महिला ने कार्रवाई की मांग की है. अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली चंपा देवी ने पवन के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई थी. महिला ने पवन के खिलाफ जमीन के मामले में ही शिकायत दर्ज करावाई है.

महिला की शिकायत के बाद यूपी एसटीएफ ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटवा महमदपुर निवासी पवन पांडे पुत्र जगमोहन पांडे पर 1984 में पहली बार अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था. पवन पांडे पर अब तक 95 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. जिसमें एक्साइड एक्ट से लेकर हत्या, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. हलांकि कुछ मुकदमों से पवन पांडे बरी भी हो गए हैं.

परिवार का रहा है सियासी रसूख

बाहुबली नेता पवन पांडे 1991 में शिवसेना के टिकट पर विधायक बने लेकिन इसके बाद कोई चुनाव जीत नहीं सके. पवन पांडे से सुल्तानपुर लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा. पिछले विधानसभा चुनाव में पवन पांडे ने अपने बेटे प्रतीक पांडे को बसपा के टिकट पर कटेहरी से चुनाव लड़ाया लेकिन वहां भी करारी हार मिली. पवन पांडे के भाई राकेश पांडे सपा से विधायक हैं और भतीजा रितेश पांडे बसपा से सांसद हैं.

पवन पांडे के दूसरे भाई कक्कू पांडे का भी अपराध की दुनिया से ही सरोकार रहा है. विवादित जमीनों के कारोबार, कब्जेदारी की बात आती है तो उसमें पांडे परिवार का नाम सामने आ ही जाता है. जिले में खनन और शराब कारोबार में पांडे परिवार का दब-दबा रहता है. पर्दे के पीछे रहकर अपने करीबियों के नाम से इन कारोबार में पांडे परिवार का दखल रहता है. बाहुबली पवन पांडे का नाम बाबरी विध्वंस कांड में भी सामने आया था. पवन पांडे इसमें मुख्य आरोपी बनाया गया था. पवन पांडे की गिरफ्तारी के बाद जिले की सियासत में भी हलचल है. काफी लंबे समय बाद पांडे परिवार के किसी सदस्य पर पुलिस की इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है.

और पढ़ें: राजस्थान- ट्रैक्टर से एक ही व्यक्ति को 8 बार रौंदा, रूह कंपा देगा VIDEO

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button