salman khan celebrated ms dhoni birthday with sakshi singh shared photo with caption kaptaan sahab | Salman Khan ने आधी रात को सेलिब्रेट किया MS Dhoni का जन्मदिन, फोटो शेयर कर लिखा

Salman Khan Celebrated MS Dhoni Birthday: भारत की दिग्गज क्रिकेटर आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर एक तरफ जहां उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी पोस्ट कर क्रिकेटर को बर्थडे विश किया है. इतना ही नहीं, सलमान ने आधी रात को धोनी के साथ उनका बर्थडे सेलिब्रेट भी किया है.
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वे बर्थड बॉय धोनी के साथ नजर आ रहे हैं. इस दौरान ग्रीन प्रिंट वाली व्हाइट टी-शर्ट पहने धोनी हाथ में केक लिए दिख रहे हैं. वहीं ब्लैक शर्ट पहने सलमान खान उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे हैं. इस फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे कप्तान साहब.
पत्नी साक्षी ने पैर छूकर लिया धोनी का आशीर्वाद
इससे पहले एम एस धोनी की वाइफ साक्षी सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम पर धोनी के मिड नाइट बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में धोनी केक काटकर अपना बर्थडे मनाते नजर आ रहे हैं. केक काटने के बाद उनकी वाइफ साक्षी क्रिकेटर के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती भी दिखाई दीं. उनके इस वीडियो पर एक्टर रणवीर सिंह ने ढेर सारे हार्ट इमोजी कमेंट करते हुए प्यार लुटाया है.
अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में पहुंचे थे धोनी-साक्षी
बता दें कि इससे पहले 5 जुलाई को धोनी अपनी बीवी साक्षी के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट में शामिल हुए थे. इस दौरान जहां धोनी व्हाइट कुर्ते में दिखे थे तो वहीं साक्षी को गोल्डन लहंगे में देखा गया था. कपल ने पैप्स को साथ में खूब पोज भी दिए थे.