Salman Khan gives a lot of respect to Amitabh Bachchan Dharmendra and these stars check list


धर्मेंद्र – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड के हीमैन यानि धर्मेंद्र का है. जिनको सलमान खान अपने पिता की तरह इज्जत देते हैं. दोनों के बीच बहुत पुराना और गहरा रिश्ता है. धर्मेंद्र एक्टर के शो बिग बॉस पर भी जाते रहते हैं.

अमिताभ बच्चन – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में है. सलमान ने अमिताभ के साथ कई फिल्मों में काम किया है. यही वजह है कि एक्टर रियल लाइफ में भी उनकी काफी इज्जत करते हैं. इतना नहीं एक्टर बिग बी से मिलते ही उनके पैर भी छूते हैं.

मिथुन चक्रवर्ती – बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी सलमान खान का बहुत गहरा नाता है. सलमान एक्टर को अपना आइडल मानते हैं और उनकी बहुत इज्जत भी करते हैं.

रजनीकांत – सलमान खान साउथ के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत को भी बहुत मानते हैं. कई बार पब्लिकली सलमान ये बात कबूल कर चुके हैं कि वो रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं.

सनी देओल – इस लिस्ट में सनी देओल का भी नाम है. इनसे भी सलमान खान की बहुत गहरी दोस्ती है. दोनों जब भी साथ में स्पॉट होते हैं तो एक-दूसरे को गले लगाए रखते हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान को आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आए थे.
Published at : 18 Mar 2024 05:57 PM (IST)