मनोरंजन

Salman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Trailer Eid Relase South Bollywood Connection

South Connection In Salman Khan Upcoming Film: बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के संगम में सलमान खान भी डुबकी लगाने को तैयार हैं. ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ये एलिमेंट तो इसी तरफ इशारा करते हैं. 

दरअसल, दर्शकों के बदले टेस्ट और च्वॉइस को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड मेकर्स ने अपने को तैयार कर लिया है. करण जौहर ने ‘बाहुबली’ से ये सिलसिला शुरू किया था. अब सारे बड़े स्टार अजय देवगन और अक्षय कुमार लगातार साउथ की फिल्मों के रीमेक और कहानियों पर काम कर रहे हैं. 

शाहरुख खान ने भी फिल्म ‘जवान’ के जरिए इस ओर कदम बढ़ाए हैं. ‘जवान’ में अल्लू अर्जुन कैमियो करते नजर आ सकते हैं. और अब सलमान खान भी इस फेहरिस्त में शामिल होते दिख रहे हैं. हालांकि, सलमान की पिछली कुछ फिल्में साउथ की कई फिल्मों की रीमेक रही हैं, लेकिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ में वे साउथ के कल्चर, कॉन्सेप्ट और कहानी की तरफ कुछ ज्यादा ही करीब दिखाई दे रहे हैं. कहें तो लगातार खराब कंटेंट, बॉयकाट से जूझ रहे बॉलीवुड को साउथ से कनेक्ट होकर अच्छा करने का एक बेहतर फॉर्मूला नजर आ रहा है.  

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ झुकाव क्यों?
दरअसल, एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’ के बाद साउथ फिल्मों का क्रेज सिर्फ डबिंग फिल्मों तक सिमट कर नहीं रहा. पिछले कुछ सालों में थिएटर में लार्ज स्केल पर साउथ फिल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. ‘बाहुबली’ की अपार सफलता के बाद ‘आरआरआर’, ‘पुष्पा’, ‘केजीएफ’, ‘कांतारा’, ‘पोन्नियन सेल्वम’, ‘दृश्यम 2’, ‘दसरा’ जैसी कई फिल्मों ने देशभर में कामयाबी हासिल की. ये सिर्फ एक इंडस्ट्री या भाषा की फिल्में नहीं रहीं. इसी के साथ साउथ स्टार्स के क्रेज ने बॉलीवुड या यूं कहें हिंदी फिल्म मेकर्स को मजबूर किया कि उन्हें अपनी फिल्मों में लें, उनके साथ काम करें. 

अब जब सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है तो, हर चर्चा से यही निकल कर सामने आ रहा है कि फिल्म हिंदी में जरूर है पर सबकुछ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मुताबिक. एक नहीं कई फैक्टर हैं जो ये साबित करते हैं, आइए देखते हैं. 

बता दें कि सलमान खान मच अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ लेकर आ रहे हैं. फिल्म ईद के खास मौके पर थिएटर में रिलीज होगी. 


पूजा हेगड़े- साउथ के चेहरे पर दांव
‘किसी का भाई किसी की जान’ में फीमेल लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े हैं. पूजा बॉलीवुड से ज्यादा साउथ में एक्टिव हैं. उन्हें जितना प्यार और फेम साउथ से मिला उतना अभी बॉलीवुड में नहीं मिल पाया है. यही कारण है कि फैंस के बीच आज पूजा साउथ एक्ट्रेस के तौर पर ज्यादा पहचानी जाती हैं. किसी का भाई किसी की जान में पूजा हेगड़े को अच्छा-खासा स्क्रीन स्पेस मिला है. फिल्म की पूरी कहानी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है. सलमान संग उन्हें रोमांस करते देखा जाएगा. ट्रेलर देखकर तो ये ही लगता है.

दग्गुबाती वेंकटेश को भी अहम रोल
फिल्म में साउथ के हिट एक्टर दग्गुबाती वेंकटेश भी अहम भूमिका में हैं. वो फिल्म में पूजा हेगड़े के भाई बने हैं. मूवी में सलमान संग उनका खट्टा-मीठा रिश्ता देखने को मिलेगा.

राम चरण के कैमियो से बनेगी पकड़?
राम चरण साउथ के सुपरस्टार हैं. उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ को तो ऑस्कर अवॉर्ड तक मिल चुका है. सलमान की फिल्म में राम चरण की कैमियो अपीरियंस भी है. वो फिल्म के सॉन्ग ‘येंतम्मा’ में डांसिंग मूव्स से इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं. उनकी एंट्री गाने को हाइप दे रही है. बता दें कि हाल में आई राम चरण के पिता यानी चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर’ में सलमान ने भी एक रोल निभाया था. 

साउथ कल्चर बेस्ड स्टोरी
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये लव स्टोरी है. इसमें एक्शन-ड्रामा-रोमांस-डांस सभी कुछ भरपूर है. फिल्म में पूजा हेगड़े को साउथ से दिखाया गया है. साउथ कल्चर को काफी अच्छे एडॉप्ट किया है. फिल्म के गानों में इसकी झलक देखने को मिली है. बड़े स्केल पर गानों को फिल्माया गया है. येंतम्मा सॉन्ग में साउथ का पूरा अडॉप्टेशन हैं. पहनावा भी साउथ का ही लिया गया है. सलमान धोती पहने डांस करते नजर आए हैं.

अब बस फैंस को फिल्म का इंतजार है. देखना होगा सलमान इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना पाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- रौंगटे खड़े कर देने वाली लोकेशन्स पर हुईं इन बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग, अब ‘Pushpa 2’ की है बारी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button