मनोरंजन

Salman Khan Starrer Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Create New Record More Than 51 Million Views On YouTube Facebook Instagram And Others Platform

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Create New Record: सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)’ के नए ट्रेलर ने रिलीज होते ही तहलका मचाकर रख दिया है. सलमान खान की इस अपकमिंग मूवी के ट्रेलर को चौबीस घंटे के अंदर यूट्यूब (YouTube), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) सहित कई अदर्स प्लेटफॉर्म्स पर 51 मिलियन बार देखा जा चुका है. सलमान की इस फिल्म के ट्रेलर (Trailor) को दर्शकों का बहुत ही जबरदस्त रेस्पांस मिल रहा है. खास तौर से सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्रेलर से काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

फैंस ने जताई खुशी

सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ के नए ट्रेलर को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया कि, ‘लंबे इंतजार और इसे बहुत ज्यादा मिस करने के बाद, भाईजान को एक परफेक्ट अवतार में देखने को मिला है जो हकीकत में उन्हें डिफाइन करता है. फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हूं.’ इसके साथ सलमान के कई फैंस का ये भी कहना है कि, ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान के किरदार ने उन्हें उनकी पिछली फिल्मों के रुथलेस और तावड़तोड़ एक्शन की याद दिला दी है.’

इसके साथ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि, ‘यह ट्रेलर मुझे ‘वांटेड’ और ‘गर्व’ से सलमान खान के रुथलेस और बेहतरीन एक्शन वाले किरदार की याद दिलाता है. यह फ़िल्म सच मे कमाल करने वाली है.’ इन सबके अलावा सलमान खान के एक और फैन ने कमेंट किया कि, ‘यह डेफिनेटली हाल के दिनों में सबसे अच्छा एक्शन सीन्स में से एक है, जिसे सलमान से बेहतर और कोई कर नहीं सकता.’

फिल्म की स्टारकास्ट

‘किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)’ को फरहाद सामजी डायरेक्ट किया है. इस मूवी में पहली बार सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेग्डे (Pooja Hegde)  की जोड़ी कमाल करी हुई नजर आने वाली है. इन दोनों के अलावा फिल्म में वेंकटेश (Venkatesh), जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), पलक तिवारी और विनाली भटनागर जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. एक्शन-फैमिली-ड्रामा और रोमांस से भरी हुई ये फिल्म (Movie) ईद 2023 (Eid) के मौके पर रिलीज की जाएगी. इसके साथ दुनिया भर में इसे जी स्टूडियो (Zee Studio) की तरफ से रिलीज किया जाएगा.

साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवीज के हैं शौकीन? तो ओटीटी ये रही ‘तलाश’ से लेकर ‘अंजाम’ तक पूरी लिस्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button