टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy M14 5G With 6000mAh Battery Goes On Sale Check Price After Discount

Samsung Galaxy M14 Sale : सैमसंग ने गैलेक्सी M14 5G को इस हफ्ते की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया था. यह डिवाइस 90Hz रिफ्रेश रेट FHD+ डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा और 6,000mAh की बड़ी बैटरी जैसे शानदार स्पेक्स के साथ आता है. फोन की बजट सेगमेंट में पेश किया गया है. अगर आप एक बजट स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस फोन पर विचार कर सकते हैं. फोन की आज से बिक्री भी शुरू हो चुकी है. स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम ही है. आइए फोन की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स जानते हैं. 

Samsung Galaxy M14 5G की कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy M14 5G के बेस वैरिएंट 4GB + 128GB की कीमत 14,990 रुपये और 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 16,490 रुपये है. स्मार्टफोन पर ऑफर भी है. फोन को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपये की तत्काल छूट मिल रही है. इसके अलावा, अमेज़न 500 रुपये का कूपन दे रहा है. सभी ऑफर्स के साथ फोन की शुरुआती कीमत 14,990 से घटकर 12,990 रुपये हो जाती है. फोन तीन कलर ऑप्शन- आइस सिल्वर, बेरी ब्लू और स्मोकी टील में आता है. डिवाइस अब अमेजन इंडिया से अलग ऑफलाइन स्टोर्स पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध है.

Samsung Galaxy M14 5G के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : 6.6 इंच के वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले 
  • प्रोसेसर : लेटेस्ट Exynos 1330 चिपसेट, 5nm ऑक्टा-कोर SoC
  • चार्जिंग : 25W फास्ट चार्जिंग
  • बैटरी : 6,000mAh

गैलेक्सी M14 5जी के बैक और फ्रंट में सिंपल डिजाइन है. यह FHD + रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और LCD पैनल के साथ आता है. स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है. डिवाइस में 50MP मुख्य लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम है. सेल्फी क्लिक करने के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा है. रियर कैमरा 30fps पर 1080p वीडियो शूट कर सकता है. यह बताना भी जरुरी है कि कंपनी बॉक्स के अंदर चार्जर नहीं दे रही है. इसके लिए आपको और खर्च करना होगा.

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G भी है अवेलबल

वनप्लस ने हाल ही में Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था. आप बजट सेगमेंट के अंदर इस फोन को भी देख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको बजट को थोड़ा बढ़ाना पड़ेगा. इस फोन की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है. फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है जो रील्स और ब्लॉगिंग के लिए परफेक्ट है.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बने JioCinema के ब्रांड एंबेसडर, पहले TV के लिए किया साइन… अब पहुंच गए डिजिटल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button