टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy Watch FE smartwatch to launch on 24 june check specifications features and more

कथित तौर पर Samsung Galaxy Watch FE को जल्द ही टेक मार्केट में उतारने की तैयारी है. हाल ही में इस वॉच के बारे में कुछ बातें लीक हुई हैं. बताया जा रहा है कि ये वॉच 24 जून को लॉन्च होने की संभावा है.  X पर यह खुलासा मिस्ट्रीलूपिन द्वारा किया गया है. ये स्मार्टवॉच हाल ही में ई-कॉमर्स साइट Amazon पर लिस्टेड हो गई थी. ऐसे में आपको इस वॉच के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Samsung Galaxy Watch FE Expected Price

सैमसंग की इस डिवाइस में ‘FE’ का मतलब फैन एडिशन है, जिसे कंपनी अपने फैंस के लिए पेश करती है. Samsung Galaxy Watch में पहली बार FE एडिशन पेश किया जा रहा है. लीक के अनुसार, इस वॉच को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, सिल्वर और पिंक गोल्ड में पेश किया जा सकता है. बात करें इसकी कीमत की तो इस वॉच की कीमत 199 यूरो (लगभग 17,951 रुपये) है. इस स्मार्टवॉच में कई शानदार फीचर्स पेश होने की उम्मीद है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस काफी बेहतर देखने को मिल सकता है. ये सेलुलर डाटा वेरिएंट के साथ आ सकता है. साथ ही इसमें ब्राइटनेस सेंसर और हार्ट रेट जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं.

जानें कैसे हैं फीचर्स 

Samsung Galaxy Watch FE के फीचर्स की बात करें तो इसमें मौजूदा Galaxy Watch 4 जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसमें सेलुलर डाटा वेरिएंट भी शामिल है. इसमें 1.5GB रैम और 16GB स्टोरेज मिलेगी. इसमें Exynos W920 ड्यूल-कोर 1.18GHz प्रोसेसर मिल सकता है. साथ ही इसमें 247mAh बैटरी की के साथ लगभग 30 घंटे चलने की उम्मीद है. इसमें एनालिसेज, ईसीजी सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, ब्राइटनेस सेंसर और हार्ट रेट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. अगर आप इस स्मार्टवॉच के मार्केट में आने का इंतजार कर रहे हैं तो आपको थोड़ा वेट करना होगा. 

ये भी पढ़ें-

‘मैं CBI अधिकारी बात कर रहा हूं…’ फिल्मी स्टाइल में शख्स से ठगे रिटायरमेंट के 85 लाख रुपये

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button