Sandeep Vanga Reddy hits back at Aamir Khan ex wife Kiran Rao over ranbir kapoor Animal | ‘एनिमल’ को लेकर आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव पर भड़के संदीप वांगा रेड्डी, बोले

Animal Controversy: संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Vanga Reddy) के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल (Animal) ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कई कीर्तिमान गढ़ दिए. लेकिन इस फिल्म को लेकर कई विवाद भी सामने आए. हाल ही में किरण राव ने फिल्म को महिला विरोधी कहा तो फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने उन पर तीखा पलटवार किया है. संदीप ने कहा कि किरण को पहले फिल्म दिल में आमिर खान ने क्या कुछ किया था वो देख लेना चाहिए.
किरण राव ने साधा था एनिमल पर निशाना
दरअसल फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के किरदार को महिलाओं के साथ अभद्र बर्ताव करते दिखाया जाने को लेकर काफी बहस हुई थी. किरण राव ने भी इसे महिला विरोधी कहा था. वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने कहा था कि बाहुबली और कबीर सिंह जैसी फिल्में स्टॉकिंग को बढ़ावा देती हैं. अब बिना नाम लिए संदीप वांगा रेड्डी ने किरण राव को जवाब दिया है.
संदीप वांगा रेड्डी ने कहा कि कुछ लोगों को मालूम नहीं होता कि वो क्या कह रहे हैं. मैंने हाल ही में एक आर्टिकल में एक सुपरस्टार की सेकेंड एक्स वाइफ का बयान पढ़ा है, उनका कहना है कि कबीर सिंह और बाहुबली जैसी फिल्में नारीद्वेष को बढ़ावा देती हैं. शायद उन्हें स्टॉकिंग और अप्रोचिंग के बीच का अंतर नहीं पता है.
संदीप ने किरण को याद दिलाई फिल्म ‘दिल’
इसके बाद संदीप ने आमिर खान की 1990 की हिट फिल्म दिल को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जाएं और आमिर खान से पूछें कि खंभे जैसी खड़ी है गाने में क्या था. तब आकर मुझसे बात करें. अगर आपको दिल फिल्म याद है तो उसमें आमिर खान ने करीब करीब रेप अटेम्प्ट किया था. उसके बाद उन्होंने लड़की को भरोसा दिलाया कि वो गलत थी और फिर दोनों प्यार में पड़ जाते हैं. मुझे लगता है ऐसे लोग अपने आसपास की चीजें देखे बिना ही प्रतिक्रिया देते हैं.
फिल्म ‘एनिमल’ ने की थी इतनी कमाई
बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. फिल्म की हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हुई है. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल नजर आए थे. फिल्म में अनिल कपूर भी थे. जो रणबीर के पिता के रोल में दिखे थे.
ये भी पढ़ें –