मनोरंजन

Sanjay Leela Bhansali Movie Khamoshi the musical was flop on box office audiuns break chain infront of director

Khamoshi the Musical Box Office: हिंदी सिनेमा के बेहतरीन डायरेक्टर्स में संजय लीला भंसाली का नाम भी शामिल है. उन्होंने हाल ही में ओटीटी डेब्यू किया और वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के साथ हर कोई उनके डायरेक्शन का एक बार फिर कायल हो गया. लेकिन बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इस फिल्म को देखकर दर्शको गुस्से में आ गए थे.

‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’ जैसी सुपरहिट बनाने वाले संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ फ्लॉप हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए लगभग 28 साल हो चुके हैं. इस फिल्म को देखकर दर्शकों ने कुर्सी क्यों तोड़ी थी चलिए बताते हैं.

‘खामोशी: द म्यूजिकल’ को दर्शकों को आया था गुस्सा

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, जब फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ का पहला शो रिलीज हुआ तो लोगों में उत्सुकता थी क्योंकि इसके गाने हिट थे. ये देखते हुए संजय लीला भी पहला शो देखने मुंबई के एक थिएटर में पहुंचे लेकिन उन्होंने देखा कि दर्शकों ने गुस्से में कुर्सियां उठाकर फेंकना शुरू कर दिया. फिल्म का थीम काफी स्लो बताया गया था. संजय लीला भंसाली ने तब खुद से वादा किया कि अब वो कम फिल्में बनाएंगे लेकिन जो भी बनाएंगे उनमें कुछ अलग अंदाज होगा और वो मास्टरपीस फिल्में होंगी. संजय लीला भंसाली ने खुद को साबित भी किया.


बता दें, संजय लीला भंसाली ने ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘पद्मावती’, ‘गंगूबाई काठिवाड़ी’, ‘गोलियों की रास लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाईं. वहीं ओटीटी पर संजय लीला की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ आई और इसे भी लोगों ने खूब पसंद किया. अब इन दिनों ‘हरीमंडी 2’ पर संजय लीला काम कर रहे हैं जिसे अगले साल तक नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 23 साल बाद भी Dil Chahta Hai का जादू बरकरार, दोस्तों पर बनी इस शानदार फिल्म से जुड़े ये किस्से जानते हैं आप?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button