Sanjay Raut Said That Union Ministers Speak About All Issues Except Shivaji Row | Maharashtra News: शिवाजी महाराज के अपमान पर कुछ नहीं बोलते हैं कुर्सी में फेविकोल लगाकर बैठे लोग

Maharashtra Politics: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और राज्यसभा मेंबर संजय राउत (Sanjay Raut) हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. संजय राउत ने रविवार को उस समय विवाद खड़ा कर दिया, जब उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे छत्रपति शिवाजी विवाद को छोड़कर सभी मुद्दों पर बोलते हैं.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा कि सरकार के कुर्सी में फेविकोल लगाकर बैठे लोग हर मुद्दे पर बोलते हैं लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान पर चुप हैं. मैंने सोचा कि कम से कम एक स्वाभिमानी व्यक्ति तो मुद्दा उठाएगा.
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने दिया था विवादित बयान
गौरतलब है कि 19 नवंबर, 2022 को औरंगाबाद में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में एक समारोह को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर विवादित बयान दिया था. राज्यपाल ने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज अब पुराने हो गए हैं. उनकी जगह पर नितिन गडकरी और शरद पवार को महाराष्ट्र का नया हीरो मान लेना चाहिए.
पार्टी एक है: संजय राउत
संजय राउत ने शिवसेना की एकता पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी एक है और एक रहेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. शिवसेना एक है. शिवसेना की स्थापना बालासाहेब ठाकरे ने की थी और सेना का नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर रहे हैं.
शिवसेना के चुनाव चिन्ह विवाद पर बोलते हुए राउत ने कहा कि उन्हें अदालत पर भरोसा है. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में केंद्र द्वारा पैदा किए गए विवाद को विफल कर दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ भी किया गया है वह केंद्र के राजनीतिक दबाव के कारण हुआ है. मुझे यकीन है कि देश को एहसास होगा कि इस देश में संविधान और न्याय जिंदा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के जोशीमठ में आए संकट को लेकर PMO में हुई हाई लेवल बैठक, भू-धंसाव पर एक्शन में केंद्र सरकार