sanju samson becomes first indian cricketer to score consecutive t20i hundreds in t20 cricket history ind vs sa 1st t20

Sanju Samson Century T20I: संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में शतक लगा दिया है. उन्होंने 47 गेंद में सेंचुरी पूरी की है. इसी के साथ सैमसन अब अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में लगातार दो पारियों में शतक ठोकने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. सैमसन ने इससे पूर्व बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में 111 रन की पारी खेली थी. अब उससे अगली ही पारी में सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के सामने शतक लगाया है.
संजू सैमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी की शुरुआत की थी. अभिषेक महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन सैमसन दूसरे छोर से क्रीज पर टिके रहे. इस बीच उन्होंने 27 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और गजब की बात यह रही कि अगले 50 रन बनाने के लिए उन्होंने सिर्फ 20 गेंद खेलीं. उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. तिलक वर्मा ने भी उनका बखूबी साथ निभाया, जिन्होंने 18 गेंद में 33 रन बनाए.
टी20 क्रिकेट में लगातार पारियों में शतक
संजू सैमसन ऐसे पहले भारतीय हैं, जिन्होंने लगातार दो टी20 मैचों में शतक लगाया है. उनसे पहले फ्रांस के गुस्ताव मैककियोन, दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो और इंग्लैंड के फिल साल्ट टी20 क्रिकेट में लगातार दो सेंचुरी लगाने का कारनामा कर चुके हैं. संजू सैमसन की पारी 107 के स्कोर पर समाप्त हुई, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए.
इससे पहले संजू सैमसन टी20 क्रिकेट में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगा चुके हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ महज 40 गेंद में सेंचुरी पूरी कर ली थी. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को इस फेहरिस्त में पीछे छोड़ दिया था, लेकिन रोहित शर्मा अब भी उनसे आगे हैं. रोहित ने टी20 मैच में 35 गेंद में शतक लगाया हुआ है. वहीं अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 50 गेंद से कम खेलकर शतक लगाया.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: कुलदीप यादव क्यों हैं टीम इंडिया से बाहर? असली वजह का हो गया खुलासा