उत्तर प्रदेशभारत

देश के खिलाफ साजिश करने वालों पर बड़ा एक्शन! मेरठ में NIA-ATS ने कई जगह मारे छापे

देश के खिलाफ साजिश करने वालों पर बड़ा एक्शन! मेरठ में NIA-ATS ने कई जगह मारे छापे

मेरठ में NIA ATS की छापेमारी

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना थाना इलाके के खिवाई गांव में NIA, ATS और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक मामले में टीम ने लगभग 5 घंटों तक तीन अलग-अलग युवकों से पूछताछ की. इनका कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा हुआ बताया जा रहा था. पूछताछ के बाद करीब 22 साल के युवक महकार को टीम ने हिरासत में लिया और अपने साथ ले गई. सहारनपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले एक युवक को हिरासत में लिया गया है.

महकार नाम के एक संदिग्ध आरोपी को टीम अपने साथ ले गई है जबकि मुस्तफा और फैजान नाम के दो युवकों को टीम ने रिहा कर दिया है. एनआईए की छापेमारी से गांव में सनसनी फैल गई है. टीम को शक था कि इनके कनेक्शन पाकिस्तान से हो सकते हैं. इनके व्हाट्सएप ग्रुप की भी जांच की जा रही है.

तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी

सूत्रों के अनुसार, एनआईए और एटीएस की टीमों ने गांव में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. टीम ने महकार, मुस्तफा और फैजान से अलग-अलग पूछताछ की. लगभग 5 घंटों तक चली पूछताछ के बाद महकार को टीम अपने साथ ले गई. महकार से सख्ती के साथ पूछताछ की गई थी. टीम इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी जुटाने का प्रयास कर रही है ताकी केस को और मजबूती मिल सके. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से संचालित व्हाट्सएप ग्रुप मिले थे जिसमें देश विरोधी गतिविधियों के बारे में जानकारी थी. इसकी जानकारी इंटेलिजेंस को दी गई थी.

छापेमारी से लोगों में डर का माहौल

गांव में लोग कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है, हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि एनआईए और एटीएस की टीमों ने गांव में अचानक छापेमारी की जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने छिपते-छिपाते बताया कि टीम ने तीन युवकों से पूछताछ की, लेकिन किसी को भी घटना के बारे में कुछ नहीं बताया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं लगी है. मामला जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है. एनआईए और एटीएस की टीमों ने गांव में छापेमारी की और एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है. आगे की जांच की जा रही है. गांव में एनआईए की छापेमारी से लोगों में डर का माहौल है. इस छापेमारी के बाद लोकल इंटेलिजेंस की टीम भी अलर्ट मोड पर है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button