खेल

sanju samson injury update might miss ipl 2025 rajasthan royals ranji trophy quarter final match kerala

Sanju Samson Injured IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. टी20 टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल हो गए हैं. सैमसन को यह चोट इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में आई थी. दरअसल जोफ्रा आर्चर की एक तेज रफ्तार गेंद उनकी उंगली पर जा लगी थी, जिससे भारतीय बल्लेबाज की तर्जनी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है. यही कारण था कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में उनकी जगह विकेटकीपिंग करने ध्रुव जुरेल आए थे.

IPL में नहीं खेल पाएंगे?

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार संजू सैमसन को दायें हाथ की तर्जनी उंगली में फ्रैक्चर हुआ है. इससे उबरने में उन्हें 5-6 हफ्तों का समय लग सकता है. इससे यह तो साफ हो जाता है कि वो केरल के लिए रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगे. यह भी बता दें कि IPL 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी. उंगली में आई चोट के कारण सैमसन को आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर बैठना पड़ सकता है.

संजू सैमसन फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे. यहां उन्हें अपनी फिटनेस भी साबित करनी होगी. बताते चलें कि यह केरल के लिए बुरी खबर भी है, क्योंकि इस चोट के कारण सैमसन जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ क्वार्टरफाइनल नहीं खेल पाएंगे. अब तक आए अपडेट अनुसार सैमसन मार्च महीने के मध्य में वापसी कर सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ फेल रहे संजू सैमसन

संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दो शतकीय पारी खेली थीं. मगर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा. इंग्लैंड के खिलाफ पांच पारियों में वो सिर्फ 51 रन बना पाए, जिसमें उनका औसत 10.20 का रहा। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर मात्र 26 रन रहा. IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद होगी कि सैमसन जब चोट से वापसी करें तो बढ़िया फॉर्म में खेलें.

यह भी पढ़ें:

The Hunndred League: पहले अंबानी, अब LSG के मालिक ने भी इंग्लैंड में खरीदी टीम; इतने करोड़ रुपये डाले खर्च

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button