Sanju Samson wants to change this IPL rule for Jos Buttler He said he is like an elder brother | जोस बटलर के लिए IPL का यह नियम बदलना चाहते हैं संजू सैमसन? बोले

Sanju Samson on Jos Buttler: आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर को रिलीज कर दिया था. अब लीग के 18वें सीजन के आगाज से पहले टीम के कप्तान संजू सैमसन ने इस इंग्लिश बैटर को लेकर बड़ा बयान दिया है.
संजू सैमसन ने जियोस्टार से बातचीत में कहा, “आईपीएल आपको एक टीम का नेतृत्व करने और हाई लेवल पर खेलने के साथ करीबी दोस्त बनाने का भी मौका देता है. बटलर मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं. हमने सात साल तक एक साथ खेला. वह मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह हैं. जब भी मुझे कोई संदेह होता था, तो मैं उनसे बात करता था. जब मैं कप्तान बना तो वह मेरे उपकप्तान थे और उन्होंने मुझे एक अच्छा कप्तान बनने में मदद की.”
सैमसन ने कहा कि बटलर को जाने देना उनके लिए सबसे मुश्किल फैसलों में से एक था. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें सैमसन के साथ यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर और संदीप शर्मा शामिल हैं.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने कहा, उसे जाने देना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण फैसलों में से एक रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान मैंने उनसे कहा था कि मैं अब भी इससे उबर नहीं पाया हूं. अगर मैं आईपीएल में एक चीज बदल सकता तो मैं हर तीन साल में खिलाड़ियों को रिलीज करने के नियम को बदल देता.
सैमसन को ड्रेसिंग रूम में बटलर की सेवाएं नहीं मिलेंगी, लेकिन वह टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ फिर से जुड़ कर खुश हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि राहुल सर ही थे जिन्होंने ट्रायल्स में मुझे पहचाना. वह मेरे पास आए और कहा, क्या तुम मेरी टीम के लिए खेल सकते हो? तब से लेकर अब तक, जब मैं फ्रेंचाइजी का कप्तान हूं और वह वापस आ रहे हैं.
रॉयल्स ने नीलामी में 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को टीम में शामिल कर काफी सुर्खियां बटोंरी. सैमसन ने कहा कि यह खिलाड़ी बड़ी छलांग के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, वह बहुत आत्मविश्वास से भरा हुआ खिलाड़ी है. वह अकादमी में सहजता से छक्के लगाता है. यह उसका समर्थन करने और एक बड़े भाई की तरह उसके साथ रहने के बारे में है.