खेल

sanju samson yashasvi jaiswal open nitish rana number 3 rajasthan royals playing 11 ipl 2025 rr playing xi

Rajasthan Royals Playing 11: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. राजस्थान रॉयल्स की टीम लीग में अपना पहला मैच 23 मार्च को SRH के खिलाफ खेलेगी. इस बार राजस्थान की टीम काफी बदली हुई दिखाई देगी. यहां जानें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 

राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी मजबूती यह है कि टीम में भारतीय खिलाड़ी अच्छे खासे हैं. टीम का टॉप ऑर्डर भारतीय खिलाड़ियों से लैस है. पिछले सीजन तक जोस बटलर इस टीम का हिस्सा थे, जो टॉप ऑर्डर में काफी रन बनाने थे, लेकिन टीम को देखकर ऐसा नहीं रहा है कि बटलर की कमी खलेगी. 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन पारी की शुरुआत करेंगे. सैमसन अब भारत के लिए टी20 में ओपनिंग कर रहे हैं तो आईपीएल में भी उसी रोल में दिखाई देंगे. ये दोनों खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट के माहिर हैं और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 

इसके बाद तीन नंबर पर नितीश राणा, चार नंबर पर रियान पराग और पांच नंबर पर ध्रुव जुरेल खेलते दिखेंगे. टॉप 5 तक इस टीम में भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके बाद शिमरन हेटमायर हैं, जो आसानी से बड़े बड़े शॉट्स लगाते हैं. सात नंबर पर श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा खेल सकते हैं. 

बॉलिंग की बात करें तो हसरंगा के साथ उनके हमवतन महीश तीक्ष्णा स्पिन विभाग संभाल सकते हैं. तेज गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है. संदीप पहले से इस टीम का हिस्सा थे और डेथ ओवर में कमाल की गेंदबाजी कर रहे थे. 

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे. 

इम्पैक्ट प्लेयर- शुभम दुबे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button