उत्तर प्रदेशभारत

छात्रों को लेकर जा रही स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलटी, 6 साल के बच्चे की मौत | Student dies school van Accident in Unnao driver absconds Police stwar

छात्रों को लेकर जा रही स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलटी, 6 साल के बच्चे की मौत

स्कूल वैन पलटने से छात्र की मौतImage Credit source: tv9 भारतवर्ष

उन्नाव में स्कूल वैन पलटने के बाद एक छात्र की मौत हो गई. जबकि कई छात्र घायल हैं. लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद एक छात्र की मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला. घटना सोहरामऊ के आशा खेड़ा गांव की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह एसआरएम स्कूल की प्राइवेट स्कूल वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. वैन में 13 बच्चे सवार थे. इस दौरान अशाखेड़ा गांव के पास वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई .

वैन पलटने के बाद आगे की सीट पर बैठे केजी के छात्र की मौत हो गई. छात्र की पहचान बीरेंद्र कुमार के 6 वर्षीय बेटे रुद्र के रूप में हुई है. इसके साथ ही वैन पर बैठे दूसरे बच्चों को भी चोटें लगी है. बच्चों की चीख पुकार सुनकर वहां पहुचे लोगों ने वैन के अंदर फसें छात्रों को बाहर निकाला और बच्चों के परिजनों के साथ पुलिस को इसकी सूचना दी.

परिवार में मचा कोहराम

इसके बाद मौक पर पहुंची पुलिस की टीम ने बच्चों को स्थानीय सीएचसी में इलाज के लिए पहुंचाया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के परिजन भी भागे-भागे अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद रूद्र के मां-बाप का बुरा हाल है. परिवार में कोहराम मच गया है. मां के तो आंसू थम नहीं रहे हैं. वहीं हादसे के बाद वैन चालक फरार हो गया है.

ये भी पढ़ें

ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा

घटना के बारे में सीओ हसनगंज संतोष सिंह ने बताया की श्रीराम मूर्ति कॉलेज की एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है. कुछ छात्रों को चोट भी लगी है लेकिन वह सुरक्षित हैं. घटना के बाद वैन ड्राइवर फरार है. परिजनों की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वैन स्कूल की तरफ से नहीं चलाया जा रहा था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button