खेल

t20 world cup 2024 ind vs usa toss update india won the toss and chose to bowl first usa captain monank patel out due to injury

IND vs USA: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. रोहित ने उम्मीद जताई है कि पिच पहले से बेहतर हुई है. रोहित ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यूएसए की टीम से कप्तान मोनांक पटेल को बाहर बैठाया गया है. उनकी जगह आरोन जोन्स टीम कि कप्तानी करेंगे. बताया गया है कि मोनांक को हल्की चोट के कारण बाहर बैठाया गया है. यूएसए की टीम ने 2 बड़े बदलाव किए हैं. USA ने मोनांक के अलावा नोशतुश केंजिगे को बाहर बैठाया है.

टॉस के बाद रोहित शर्मा का बयान

टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिच पिछले 2 मैचों बेहतर हुई है, लेकिन अब भी हमें जल्द से जल्द परिस्थितियों को परखते हुए मुकाबले पर नियंत्रण बनाना होगा. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हम जानते थे कि हमने कम रन बनाए हैं, फिर भी गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए हमें मैच जिताया. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं.”

टॉस के बाद आरोन जोन्स का बयान

टॉस के बाद यूएसए के कप्तान आरोन जोन्स ने कहा, “हम भी पहले गेंदबाजी ही करते. यहां शुरुआत में गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है. मोनांक को हल्की चोट आई है, उम्मीद है कि वो जल्द वापस आएंगे. हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे. हमारा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और अच्छा खेल दिखाने का प्रयास करेंगे. मोनांक की जगह शयन जहांगीर और नोशतुश की जगह शैडली आए हैं.”

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

यूएसए की प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, शयन जहांगीर, एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, शैड्ली वैन, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान

यह भी पढ़ें:

PHOTOS: रेस्टोरेंट चलाने वाले को USA ने बना दिया कप्तान, देखें मोनांक पटेल की बदली जिंदगी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button