खेल

Sarfaraz Khan Doing Keeping Drills Ahead Of IPL 2023 Delhi Capitals Video Goes Viral On Social Media

Delhi Capitals: आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत नहीं दिखेंगे. दरअसल, पिछले दिनों ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में ऋषभ पंत को काफी चोटें आई थीं. फिलहाल, ऋषभ पंत सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे हैं. ऋषभ पंत का आईपीएल 2023 में नहीं खेलना दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इसके अलावा ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपिंग कौन करेगा? बहरहाल, इस पर लगातार कयास लग रहा रहे हैं.

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कीपिंग करेंगे सरफराज खान?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सरफराज खान विकेटकीपिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस वीडियो के बाद फैंस लगातार सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सरफराज खान विकेटकीपिंग करेंगे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सरफराज खान के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के बाकी खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं.

BCCI ने सभी फ्रेंचाइजियों को दिया ये आदेश…

वहीं, इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी फ्रेंचाइजियों को सीजन के शुरू होने से पहले एक निर्देश भी जारी कर दिया है, जिसमें अनुबंधित भारतीय गेंदबाजों को नेट्स में प्रैक्टिस के समय अधिक गेंदबाजी ना कराने की हिदायत दी गई है. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी. इस तरह सीजन के पहले मैच में महेन्द्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या की टीम के बीच रोचक जंग देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

Video: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का ऐप किया लॉन्च, शाहरूख खान ने वीडियो में कही ये बात



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button