खेल

Sarfaraz Khan Walks Off After Painful Elbow Hit During Training Session In Perth IND vs AUS BGT Latest Sports News

Sarfaraz Khan Injury: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्थ में सरफराज खान कोहनी में चोट के बाद मैदान छोड़कर वापस चले गए. हालांकि, सरफराज खान की चोट पर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ फैंस की धड़कनें जरूर बढ़ गई हैं. पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले सरफराज खान का चोटिल होना भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है.

ट्रेनिंग सेशन में चोटिल होने के बाद मैदान छोड़कर वापस गए सरफराज खान

फॉक्स स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सरफराज खान कोहनी की चोट के बाद मैदान छोड़कर वापस जा रहे हैं. साथ ही सरफराज खान दर्द से कराह रहे हैं. सोशल मीडिया पर सरफराज खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पर्थ में खेला जाएगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट

बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 6 दिसंबर से आमने-सामने होंगी. जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

AUS vs PAK: बाबर-रिजवान बुरी तरह फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को आसानी से हराया’, ऐसा रहा मैच का हाल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button