Saudi Arabia 90 Year Old Man 5th Marriage Video Viral Says Want More Children | Saudi Arabia Watch: 90 साल के शख्स ने की पांचवीं शादी, बोला

Saudi Arabia Old Man: सऊदी अरब में रहने वाले 90 साल के नासिर बिन दहैम बिन वाहक अल मुर्शीदी अल ओताबी चर्चा का विषय बन चुके हैं. इसके पीछे की वजह है उनकी पांचवी शादी. उन्होंने हाल ही में सऊदी के अफीक प्रांत में अपनी पांचवी शादी का जश्न मनाया. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, जिनमें वो शादी की खुशी का इजहार करते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में नासिर बिन दहैम के पोते उनको शादी की बधाई दे रहे हैं. इस दौरान पोता कहता है कि मैं अपने दादा जी के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं. सऊदी अरब में अरेबिया टीवी को इंटरव्यू देते हुए बूढ़े आदमी ने शादी के पीछे के मकसद को साझा किया. उन्होंने इस्लाम के सिद्धांतों को बनाए रखने और साहचर्य को बढ़ावा देने में शादी के महत्व का हवाला दिया.
‘मैं दोबारा शादी करना चाहता हूं’
नासिर बिन दहैम ने इंटरव्यू में हंसते हुए कहा कि मैं दोबारा शादी करना चाहता हूं. यह आराम, सांसारिक खुशियां लाता है और यही मेरे अच्छे स्वास्थ्य का रहस्य है. जो युवा शादी करने से कतराते हैं, मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वो शादी करें.
تجاوز التسعين.. أكبر عريس سعودي يتحدث ويوجه نصائح للعزاب أثناء قضائه “شهر العسل”#صباح_العربية#السعودية pic.twitter.com/qMA6y1zxfj
— العربية السعودية (@AlArabiya_KSA) July 12, 2023
अल ओताबी ने उम्र की परवाह किए बिना शादी के फायदे और इससे मिलने वाले आनंद को व्यक्त करने में संकोच नहीं किया. उन्होंने कहा कि मैं अपने हनीमून को लेकर खुश हूं. शादी शारीरिक सुख का जरिया है और बुढ़ापा शादी को नहीं रोकता है.
अल मुर्शीदी अल ओताबी 5 बच्चों के पिता हैं
सऊदी अरब में रहने वाले 90 साल के नासिर बिन दहैम बिन वाहक अल मुर्शीदी अल ओताबी 5 बच्चों के पिता हैं, जिनमें से एक बच्चे की मौत हो चुकी है. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपने परिवार के बारे में भी बात की और कहा “मेरे बच्चों के अब बच्चे हैं. मैं अभी भी दूसरे बच्चे पैदा करना चाहता हूं”.
ये भी पढ़ें:Russia Crimea Bridge: रूस-क्रीमिया को जोड़ने वाले ब्रिज पर बड़ा धमाका! दो की मौत, एक घायल, देखें वीडियो