विश्व

Saudi Arabia Muslims Angrily Slams Mohammed Bin Salman After Plans For New Kaaba Development

Saudi Arabia New Kaaba Development: सऊदी अरब में लगातार विकास के काम जारी हैं. इस बीच सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed Bin Salman) ने राजधानी रियाद के सेंटर में न्यू मुरब्बा (New Murabba) नाम के हाईटेक सिटी बनाने का फैसला लिया है. इसमें एक विशाल संरचना होगी, जो शहर का सेंटर होगा. ऐसा बताया जा रहा है कि ये बड़ी संरचना रियाद शहर की सभी आकर्षक वस्तुओं में से एक होगी. ये सऊदी प्रिंस के ड्रीम प्रोजेक्ट विजन 2030 का हिस्सा है. लेकिन मुस्लिमों में इसे लेकर काफी नाराजगी है. 

प्रस्तावित शहर को लेकर सऊदी अरब की सरकार ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें इस हाईटेक सिटी की खासियतें और बड़ी इमारत Mukaab को लेकर जानकारी साझा की गई है. लेकिन इसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. लोग इस इमारत के ढांचे पर सवाल उठा रहे हैं. खासकर मुसलमान इसे देखकर काफी भड़के हुए हैं और सरकार की आलोचना कर रहे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button