भारत
Saudia Airlines Cargo Flight Emergency Landing At Kolkata Airport Windshield Cracked Mid Air

Saudia Airlines Emergency Landing: सउदी एयरलाइंस की एक कार्गो फ्लाइट ने कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की है. एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक पायलट ने हवा में विमान की विंड शील्ड टूटने की जानकारी दी थी, जिसके बाद फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई गई. विमान शनिवार (15 अप्रैल) को दोपहर 12.02 बजे रनवे पर सुरक्षित उतार लिया गया.