Mehidy Hasan Reaction On Kanpur Test IND vs BAN 5th Day Here Know Latest Sports News

Mehidy Hasan On IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा है. बांग्लादेश का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट पर 26 रन है. इस तरह बांग्लादेश टीम इंडिया से पहली पारी के आधार पर 26 रन पीछे है. टेस्ट के पांचवें दिन भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है. इसके अलावा ड्रॉ के आसार हैं, लेकिन बांग्लादेश जीत के लिए देख रहा है! चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेंहदी हसन मिराज ने अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने बताया कि पांचवें दिन बांग्लादेश की रणनीति क्या होगी?
‘मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन…’
मेंहदी हसन मिराज ने कहा कि टेस्ट जहां खड़ा है, वहां से कोई भी परिणाम संभव है. ऐसा नहीं है कि हम यहां से बस मैच हार सकते हैं, हमने ऐसी स्थिति से कई टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है. अब तक यह विकेट बल्लेबाजी के लिए बढ़िया है. मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन अगर हम पहले सेशन अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो यह हमारे लिए पॉजिटिव होगा. उन्होंने कहा कि अगर हम यहां से जीत के लिए देखते हैं तो मुझे लगता है अधिक वक्त की दरकार है. इस तरह हमारे पास टेस्ट जीतने का अवसर निश्चित तौर पर है.
‘…तो हम निश्चित तौर पर जीत के लिए जाएंगे’
मेंहदी हसन मिराज आगे कहते हैं कि कानपुर टेस्ट में पांचवें दिन का खेल होना है, हमें भारतीय टीम को लक्ष्य देना होगा, इसके बाद 10 बल्लेबाजों को आउट करना होगा, लेकिन इस वक्त हम जीत से ज्यादा टेस्ट बचाने की सोच रहे हैं. हमारी कोशिश होगी कि हम पांचवें दिन ज्यादा से ज्यादा वक्त तक बल्लेबाजी करें… इसके बाद अगर ऐसे हालात बनते हैं तो हम निश्चित तौर पर जीत के लिए जाएंगे, लेकिन पहले हम अपने बारे में सोच रहे हैं. इस वक्त हमारा फोकस टेस्ट बचाने पर है.
ये भी पढ़ें-
Watch: विराट कोहली के बैट से आकाशदीप ने जड़े 2 छक्के, शाकिब अल हसन के उड़े होश’, रिएक्शन वायरल