भारत
Security Forces Killed Terrorist In Encounter At Hoowra Village Of Kulgam District Jammu Kashmir

Terrorist Killed: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार (27 जून) को सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ की खबर सामने आई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ ये मुठभेड़ कुलगाम जिले के हुवरा गांव में शुरू हुई है. मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया है. वहीं, एक स्थानीय आतंकी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में मारा गया आतंकी सीमापार से नहीं आया था, बल्कि स्थानीय था. जिसकी पहचान आदिल अहमद लोन के तौर पर हुई है. सामने आई जानकारी के मुताबिक, मारा गया आतंकी आदिल हाल ही में अल बद्र संगठन से जुड़ा था. पुलिस और सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार और गोला-बारूद समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है.