Senco Gold And Diamonds Announces Partnership With Kartik Aaryan Kiara Advani SatyaPrem Ki Katha

Satyaprem Ki Katha: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 29 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कार्तिक और कियारा की शादी दिखाई गई है जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फिल्म का गाना हाल ही में रिलीज हुआ था जिसमें कियारा दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं. इस गाने में कियारा का लुक देख फैंस इंप्रेस हो गए हैं. कियारा की ज्वैलरी बहुत खूबसूरत है. उन्होंने सैनको गोल्ड एंड डायमंड्स का एक्सक्लूसिव कलेक्शन पहना है.
सैनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने सत्यप्रेम की कथा के साथ पार्टनरशिप की अनाउंसमेंट की है. इस फिल्म में आपको इस ब्रांड का लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन देखने को मिलने वाला है.
स्पेशल कलेक्शन किया लॉन्च
सैनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने स्पेशल कलेक्शन लॉन्च किया है. इसमें पोलकी, कुंदन, एंटीक, डायमंड्स और गोल्ड ब्राइडल ज्वैलरी है. कस्टमर इस कलेक्शन को वेबसाइट पर देख सकते हैं. इस कलेक्शन की शुरुआत 1 लाख से शुरू होगी. इस कलेक्शन को आप अपने खास दिन के लिए खरीद सकते हैं.
सत्यप्रेम की कथा की बात करें तो ये एक लव-स्टोरी है. जिसमें कार्तिक सत्य के किरदार में और कियारा कथा के किरदार में नजर आने वाली हैं. ये काफी हटके लव स्टोरी बताई जा रही है. ट्रेलर देखने के बाद से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म को समीर विध्वन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कार्तिक और कियारा के साथ गजराज राव, सुप्रिया पाठक,शिखा तलसानिया, मेहरु शेख अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.